गौठान को आजीविका के ठौर के रुप मे विकसित करें-कलेक्टर
गौठान को आजीविका के ठौर के रुप मे विकसित करें-कलेक्टर
देव यादव
बेमेतरा 15 जनवरी 2021-कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत जिले के चयनित गौठानों मे चल रही विभिन्न गतिविधियों के प्रगति के संबंध मे समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने गौठान को आजीविका के ठौर के रुप मे विकसित करने को कहा। बीते दिनों दृष्टि सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के दौरान जिलाधीश ने कृषि एवं संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि समस्त गौठानों मे अधिक से अधिक वर्मी कम्पोष्ट उत्पादन करने तथा वर्मी कल्चर (केचुआ उत्पादन) तैयार किये गये वर्मी कम्पोष्ट के उठाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार तथा कृषकों को प्रोत्साहित करने निर्देशित किया गया है। सहायक संचालक उद्यान को समस्त गौठानों मे उत्पादित वर्मी कम्पोष्ट को क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। चयनित गौठान ग्रामों मे सामुदायिक बाड़ी हेतु तत्काल कार्ययोजना प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। सहायक संचालक मत्स्य को विकासखण्ड के चयनित आदर्श गौठानों मे स्व सहायता समूह के माध्यम से पछली पालन करने निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री तायल द्वारा संबंधित विभागो को आपस में सामंजस्य बैठाकर योजना को सुचारू रूप से सफल बनाने निर्देेशित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से उप संचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यान, सहायक संचालक मत्स्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बेमेतरा/साजा/बेरला/नवागढ़, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., अनुविभागीय कृषि अधिकारी बेमेतरा, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी बेमेतरा, सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बेमेतरा/साजा/बेरला/नवागढ़ उपस्थित रहें।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395