सेवा ही धर्म है अखंड ब्राम्हण समाज

सेवा ही धर्म है अखंड ब्राम्हण समाज
सबका सँदेश कान्हा तिवारी –
अखंड ब्राम्हण समाज दुर्ग के द्वरा मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर जरूरत मंदो का सहयोग किया गया व सेवा ही धर्म है कि नीति पर चलते हुवे संगठन के द्वरा मकरसंक्रांति को न केवल पूजा अर्चना कर ही बल्कि उस दिन समाज के जरूरत मंदो को कपडे व अनाज वितरण कर संक्रांति मनाया गया ।
संगठन के नारीशक्ति जिला अध्यक्ष आशा शुक्ला बताते है कि ब्राम्हण समाज के द्वरा प्रत्येक वर्ष मकरसंक्रांति को बड़े धूम से मनाते है व समाज मे रहने वाले जरूरत मंदो को अनेक प्रकार से सहयोग करते है उसी कड़ी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संक्रांति के अवसर पर पूण्य कार्य आयोजित किया गया जिसमे शहर के प्रमुख लोग भी सम्मलित हुवे । आशा शुक्ला बताते है कि कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शीतला तालाब बारह ज्योतिर्लिंग में पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया और प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात कम्बल वितरण व अनाज वितरण किया गया व साथ ही सभी को तिल की बनी हुई मिठाई प्रसाद के रूप में वितरित किया गया विप्र प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव प. लखेश्वर पांडेय जी मीडिया से बात करते हुवे बताते है कि मकरसंक्रांति को किया हुआ दान का फल लाखो गुना बढ़ जाता है । इस सुबह स्नान कर पूजा तप कर दान अवश्य करना चाहिए । संगठन के द्वरा अनेक ऐसे जनसेवा का कार्य पूर्व से किये जाते रहे है न कि दुर्ग में बल्कि छत्तीसगढ़ के अनेकों जिलों में व प्रखंडों में भी अखण्ड ब्राम्हण समाज के द्वरा समाज सेवा का कार्य होते रहता है । समाज के द्वरा संक्रांति के अवसर पर दान व कम्बल वितरण और जरूरत मंदो के सहयोग के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया है । पांडेय जी बताते है कि जरूरत मंदो का जितना हो सके सहयोग करना चाहिए क्यों कि छोटा छोटा सहयोग भी मिल कर एक बड़ा सहयोग बन जाता है और सहयोग के साथ दान भी सम्मिलित हो जाये तो सहयोग व दान दोनों का महत्व बढ़ जाता है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन सचिव भारती तिवारी दुर्ग जिला अध्यक्ष आशा शुक्ला जिला उपाध्यक्ष इंदु दुबे भिलाई जिला अध्यक्ष अनिता पांडेय ,
श्वेता शुक्ला, दुर्गेश नंदिनी दुबे, संगीता उपाध्याय, रानी उपाध्याय, विद्या पांडेय, तूलिका तिवारी, गीतांजली तिवारी, ज्योति दुवेदी अहिल्या शर्मा, आरती शुक्ला, अनिता पांडेय, रीता शर्मा, ज्योति चौबे, आशा पांडेय, राजेश्वरी चौबे, आरती शर्मा व
विप्र प्रकोष्ठ के महासचिव प लखेश्वर पांडेय , रमेश शर्मा जगन्नाथ तिवारी , दीपक , राजेश , टामेंद्र , अनुराग , राधेश्याम व तामेश तिवारी उपस्थित थे ।