खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
विभागीय परीक्षा आयोजन के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी, Responsibility given to officers for conducting departmental examination

दुर्ग / छत्तीसगढ शासन द्वारा 25 जनवरी से 01 फरवरी 2021 तक विभागीय परीक्षा आयोजित की जाएगी। विभागीय परीक्षा के संपादन हेतु दुर्ग संभाग अंतर्गत संचालित परीक्षा के लिए संभागायुक्त श्री एण् कुलभूषण टोप्पो ने अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। इनमें डिप्टी कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर को परीक्षा केन्द्र एवं प्रश्न पत्र प्रभारी नियुक्त किया गया है। लेखा अधिकारी श्री आरण्एलण् तारम को सहायक परीक्षा केन्द्र प्रभारीए नायब तहसीलदार श्री सत्येन्द्र शुक्ला व श्री जयेन्द्र सिंह को वीक्षक नियुक्त किया गया है। सहायक ग्रेड 02 श्री कमलेश ताम्रकार एवं श्री जितेन्द्र वर्मा को लिपिकीय कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। श्री मेघनाथ साहू एवं श्री नन्दू निर्मलकर को उत्तर पुस्तिकाओं का पैकट तैयार करने व डाकघर पहुंचाने व अन्य व्यवस्था के कार्य दिए गए हैं ।