छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन*

 

*जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन*

मद्देड…!!
नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रारंभ हुए जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज स्टार बॉयज मद्देड एवम चिकटराज बीजापुर के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चिकटराज की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 118 रन बनाए। जिसमे बल्लेबाज संदीप जयसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार बॉयज बॉयज की टीम ने मात्र 98 रन ही बनाये एवम 20 रनों से मैच हार गए। विजेता टीम चिकटराज को 50000 रुपये एवम ट्रॉफी एवम उपविजेता टीम स्टार बॉयज मद्देड को 25000 रुपये एवम ट्रॉफी प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब टूर्नामेंट में अपने बल्ले एवम गेंद से कमाल करने वाले स्टार बॉयज के खिलाड़ी रितिक राज चापा के नाम रहा।
समापन समारोह श्री चापा सुरेंद्र जी की अध्यक्षता में एवम श्री सँड्रा समैया जी सरपंच एवम श्री सन्तोष पुजारी जी उपसरपंच के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। लगभग 11 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में जिले की 32 टीमो ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में ग्राम के गणमान्य नागरिक श्री श्यामबाबू , एम एन ठाकुर, मनोज कसोजी, बी कोटेश्वर, इप्पल विनय आदि उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतू संचालक सदाशिव दुर्गम, जयंत हेमला, नागेश गोरला, भास्कर यालम एवम सभी सदस्य सुनय, प्रशांत, अमन, विजय, रवि, दीपक, दिलीप, अविनाश, अभिषेक, राकेश, संजू, राजेश, वरुण, श्याम आदि का बहुमूल्य योगदान रहा।

????????????????????????????????????

Related Articles

Back to top button