छत्तीसगढ़

इलेक्ट्रानिक तराजू धान खरिदी केन्द्रो पर लगानें की मांग को लेकर योगेश तिवारी नें कलेक्टर को ज्ञापन सौपा*

*इलेक्ट्रानिक तराजू धान खरिदी केन्द्रो पर लगानें की मांग को लेकर योगेश तिवारी नें कलेक्टर को ज्ञापन सौपा*

कृषक नेता योगेश तिवारी नें बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की समय के साथ चलना चाहिए प्रदेश सरकार पुराने ढर्रे में ही चल रही है धान खरीदी में पुरानें तराजू में ही तौलनें का काम कर रही है अब तो समय इलेक्ट्रानिक तौल का है सभी धान खरीदी केंद्रों पर इसे लगाया जाय आज धान बेचनें के लिए कृषक अपनें घर से इलेक्ट्रानिक कांटे में धान तौलकर घर से ला रहे हैं लेकिन खरीदी केंद्र पर पुन: कॉल करते समय दो से तीन किलो तक के धान बोरी में डालकर पुराने तौल से नाप किया जा रहा है इससे किसानों को दो से 3 किलो धान का नुकसान प्रति बोरी हो रहा है इस पर प्रदेश सरकार प्रमुखता से निर्णय ले एवं सभी खरीदी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक टोल की व्यवस्था कर किसानों को हो रहे नुकसान से बचावे कृषक नेता योगेश तिवारी ने आगे कहा कि आज कृषक अपनी धान को बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है प्रदेश सरकार भी इनके धान को खरीदने के लिए नए-नए नियम बनाकर अन्नदाताओं को परेशान करने का काम कर रही है तिवारी ने कहा कि सभी कृषक इलेक्ट्रॉनिक तौल से धान बेचना चाह रहे हैं उनकी मांगों के ऊपर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए शीघ्र ही सभी धान खरीदी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तोल की व्यवस्था किसानों के मांग के अनुसार प्राथमिकता से किया जाए आज ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से किरतपुर ग्राम पंचायत के सरपंच जीवन गायकवाड, हरीश धृतलहरें मनोज यदू, महेश यादू, राजू यदू, राजू यदू, गंगा प्रसाद साहू ,माधव साहू, मनोज पटेल,लाला साहू,मनोज माड़ले, के साथ बड़ी संख्या में कृषक जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे

Related Articles

Back to top button