खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग जिले में बर्ड फ्लू जैसा पहला मामला, उड़ते-उड़ते कोयल जमीन पर गिरी, हुई मौत, First case of bird flu in Durg district, flying cuckoo fell on the ground, died

भिलाई / कोरोना वायरस के बीच अचनाक देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने से लोग दहशत में है। दुर्ग जिले में बर्ड फ्लू जैसा पहला मामला आया है। शनिवार को जिला के जामगांव आर टेमरी के पास आसमान में उड़ रही कोयल अचानक जमीन पर आ गिरी। चंद मिनटों में तड़पकर उसकी मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वे शनिवार को किसी काम से धमतरी गए थे। लौटते वक्त जामगांव आर टेमरी के पास अचानक उनकी कार के सामने कोयल गिरी। गाड़ी रोककर देखा तो कोयल में थोड़ी जान बची थी, लेकिन चंद मिनटों में उसकी मौत हो गई। सतर्कता बरतते हुए घटना की सूचना सीधे डॉयल 112 में दी। ताकि पशु चिकित्सा विभाग की टीम आकर मृत पक्षी का सैंपल ले सके ।

Related Articles

Back to top button