छत्तीसगढ़

6 हजार 621 हितग्राहियों का राज्य स्तर से कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टल में अपडेट

6 हजार 621 हितग्राहियों का राज्य स्तर से कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टल में अपडेट

कवर्धा, 07 जनवरी 2021। कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में आज कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, मितानिन, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का कुल 6 हजार 621 हितग्राहियों एवं निजी चिकित्सालय से कुल 556 हितग्राहियों का नाम राज्य स्तर से कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 पोर्टल में अपडेट किया जा चुका है। कलेक्टर ने आई.एम.ए, निजी चिकित्सालय के संचालकों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके संस्था में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी जिनका नाम कोविड-19 टीकाकरण के लिए अब तक नामांकित नही है या किसी कारण वश शेष रह गये हैं उनकी सूची पहचान पत्र के साथ 8 जनवरी तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करा देवें जिसे राज्य स्तर पर पोर्टल में अपडेट किया जा सके।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अंतर्गत विभिन्न तैयारी की गई है जिसमें कोल्ड चेन पॉइंट 24, टीकाकरण स्थल (सेशन साइट) 70 टीम 05 (प्रत्येक वैक्सीनेशन में 05 सदस्यी दल बनाया जाएगा), कुल वैक्सीनेटर ऑफिसर 70 (महिला, पुरूष), कुल वैक्सीनेशन ऑफिसर 140,  108, 102 आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए और कोविड-19 टीकाकरण कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 8085145441 है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपको सर्दी, जुकाम, सुखी खांसी, बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, स्वाद व सुगंघ न आना और सांस लेने में तकलीफ इनमें से कोई भी लक्षण हो तो कोरोना का जांच अवश्य कराएं। कोविड-19 अभी समाप्त नही हुआ इससे बचाव के लिये नियमित मास्क पहने, 2-गज की दूरी अपनांए, साबुन से हाथ धोएं।

Related Articles

Back to top button