Crimeछत्तीसगढ़मध्यप्रदेश

कोंडागांव: नाबालिग लड़कियों का डेढ़ डेढ़ लाख में सौदा, मैरिज ब्यूरो संचालक सहित दूल्हा गिरफ्तार

कोंडागांव। कोंडागांव जिला अंतर्गत आने वाले फरसगांव पुलिस ने जिले के दो नाबालिग लड़कियों को अंतर्राज्यीय गिरोह मैरिज ब्यूरो के द्वारा धोखाधड़ी से बालिग बताकर मध्यप्रदेश के गुना जिले में शादी करवाने के मामले में सफलता हासिल करते हुए दोनों नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित गुना से बरामद कर लिया है और मामले में कुल 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पूरा मामला यह है कि थाना फरसगांव अंतर्गत एक गांव से 02 नाबालिग लड़कियों के गुम होने के सूचना मिली थी। सूचना पर थाना फरसगांव में 30.11.2020 को धारा 363 भादवि के तहत् अपराध क्रमांक 130/2020, 131/2020 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण को संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी को टीम गठित कर दोनों नाबालिग लड़कियों को दस्तयाब करने हेतु निर्देेशित किया गया। फरसगांव पुलिस के द्वारा दोनों नाबालिग लड़कियों का लगातार जगदलपुर, रायपुर में पता किया जा रहा था। इसी दौरान  01लड़की गुना मप्र. में होने की सूचना मिली। जिस पर तत्काल टीम गठित कर जिला गुना मप्र. के लिए रवाना किया गया। गुना पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक लड़की गुना कोतवाली से तथा दूसरी  लड़की को ग्राम पराट थाना बामोरी से फरसगांव पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। लडकियों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों अपने घर से जगदलपुर गयी थी जहां जगदम्बा होटल की संचालिका गायत्री राव से नया स्टैण्ड में मिले। गायत्री ने दोनों को अपने घर के काम करने के बाद डरा धमका कर रायपुर में श्याम मैरिज ब्यूरो ले जाकर उनके संचालक ममता अग्रवाल उम्र 38 वर्ष निवासी रायपुर डीडी नगर विनायक विहार रायपुर थाना डीडी नगर मूल निवासी बाजार गली बसना थाना बसना जिला महासमुंद व मैरिज ब्यूरो के पार्टनर शिवपाल सिंह राजपुत उम्र 30 वर्ष निवासी चिकली थाना उदयपुर जिला रायसेन म.प्र. के पास ले कर गयी थी। रायपुर में नाबालिग लड़कियों का उम्र को बढ़ाकर बालिक बनाने हेतु आधार कार्ड में कूट रचना किया। जिसमें इन्होंने दो एैसे आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जो बालिक थे तथा उनको फोटो के स्थान पर नाबालिक का फोटो लगा दिया और नाम परिवर्तित कर दिया था। इस प्रकार इन तीनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर दोनों नाबालिग लड़कियों का शादी कराने का सौदा गुना जिला म.प्र. में किया गया।

मैरिज ब्यूरो के संचालिका ने शादी कराने के एवज में राकेश कुमार जैन उम्र 35 वर्ष साकिन गुना थाना कोतवाली जिला गुना म.प्र. से एक लाख पच्चास हजार रुपये का सौदा किया था तथा गोविन्द शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन पराट थाना बामोरी जिला गुना म.प्र. से एक लाख चालीस हजार रूपये लिया था। नाबालिग लड़कियों का शादी कराने के लिए मैरिज ब्यूरो के संचालिका ने आधार कार्ड चेंज कर बालिक बताया था। शादी के दौरान गायत्री राव उक्त एक नाबालिग लड़की की मॉ तथा दूसरी नाबालिग लड़की की मौसी बनी थी और दोनों नाबालिग लड़कियों को डरा धमका कर शादी करवाया। गुना के गोविन्द शर्मा और राकेश जैन स्वयं की शादी कराने के लिए श्याम मैरिज ब्यूरो के संचालिका से लगभग 4 माह पूर्व से संपर्क में थे। 

इनकी हुई गिरफ्तारी

 01) गायत्री राव 40 निवासी जगदलपुर, 02) ममता अग्रवाल 38 वर्ष नवासी रायपुर डी.डी. नगर विनायक विहार रायपुर, 03) शिवपाल सिंह राजपुत उम्र 30 वर्ष निवासी चिकली थाना उदयपुर जिला रायसेन म.प्र., 04) राकेष कुमार जैन उम्र 35 वर्ष साकिन गुना थाना कोतवाली जिला गुना म.प्र, 05) गोविन्द शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन पराट थाना बामोरी जिला गुना मप्र.।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button