छत्तीसगढ़
बेमेतरा 05 जनवरी 2021ः- राज्य शासन द्वारा बेमेतरा में मछली पालन

देव यादव
बेमेतरा 05 जनवरी 2021ः- राज्य शासन द्वारा बेमेतरा में मछली पालन विभाग में सहायक संचालक के पद पर यवन कुमार डिंडोरे को नियुक्त किया गया है। उन्होंने ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनका पता संयुक्त जिला कार्यालय (कलेक्टोरेट) के प्रथम तल में कक्ष क्रमांक 52 है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07824-222652 है।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395