छत्तीसगढ़

अगले सत्र से बालक उ.मा.वि. केशकाल क 12वीं तक अंग्रेजी स्कूल के लिये चयन- कमिश्नर चुरेन्द्र

✍ के शशिधरण

केशकाल। छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पहल पर प्रदेश भर में उत्कृष्ठ विद्यालय के रूप में प्रत्येक ब्लाॅक के एक शासकीय विद्यालय में अगले पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 में पहली से लेकर 12 वीं तक अंग्रेजी शिक्षा को प्राथमिकता देते हुये ब्लाॅक के 1 विद्यालय को अंग्रेजी स्कूल का दर्जा से चयन करने के उददेश्य से जीआर चुरेन्द्र कमिश्नर बस्तर संभाग जगदलपुर का दिनांक 03 जनवरी 2021 सुबह 11.30 बजे बालक उ.मा.वि. बोरगांव केशकाल में अचनाक पहॅुचे, कमिश्नर साहब का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार केशकाल पहॅुचे थे। यहां कमिश्नर साहब का रोशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल एवं समाज सेवी कार्यकर्ता कृष्णदत्त उपाध्याय सहित अन्य श्री चुरेन्द्र का गुलदस्ता भेट कर आत्मीय स्वागत की इस दरमियान बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय केशकाल का पूरा स्टाॅफ एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र द्वारा उपस्थित लोगों से केशकाल में अगला सत्र से 1ली से लेकर 12वीं तक अंग्रेजी पाठयक्रम चालू करने विद्यालय का चयन करने सरकार की मनशा को रखा। जिस पर उपस्थित लोगों से अपना-अपना राय लिया गया है, जिस पर अगली सत्र 2021-22 से बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशकाल का नाम सर्व सम्मति से प्रस्तावित होने के पश्चात अंग्रेजी पाठ्यक्रम आगामी सत्र से चालू करने का निर्देश दीया गया तथा बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के सभी पुराने कक्ष का निरीक्षण कर उसे जीर्णोद्धार करने के साथ विद्यालय के बाहर की खेल मैदान का भी चलकर निरीक्षण किया गया है, साथ ही विद्यालय स्टाॅफ को विद्यालय एवं परिसर को साफ सफाई रखने सख्त निर्देश दीया गया है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button