प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टीकाकरण की तैयारी पर की गई चर्चा
भिलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 में सभी उप स्वास्थ्य केंद्र और शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के एस एस के की सप्ताहिक बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा डा देवेन्द्र बेलचंदन, डा आदित्य शर्मा और डा कीर्ति तिर्की एवं प्रभारी बीईईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम सैय्यद असलम, एल एच व्ही ए दत्ता ने लिया। इस अवसर राष्ट्रीय मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान, कोविड19 टीकाकरण की तैयारी संबंध मे समीक्षा कर लक्ष्य को प्राप्त करने की हर संभव कोशिश करे। हर गर्भवती माता का ए एन एम नियमित जांच कर आयरन फोलिक एसिड टेबलेट ओर कैल्शियम की गोली का वितरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से अनिवार्य कराने उनको एक बार प्रधानमंत्री मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम मे भेजना सुनिश्चित करें। सभी नवजात शिशुओं को समय पर अनिवार्य टीकाकरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। किसी भी दशा मे आनलाइन एंट्री नही छुटे ओर बैकलाग ना रहने पाऐ कार्यक्रम में डा स्मृति पाडेय, डा अर्चना पांडेय, ग्रामीण चिकित्सा सहायक प्रज्ञा कुशवाहा, मुरली मनोहर वर्मा, देवेन्द्र, बी राव, एम पंडैया, और सभी गामीण स्वास्थ्य संयोजक व संयोजिका उपस्थित रहे।