नववर्ष के प्रथम दिवस पर बस्तर संभाग अंतर्गत 04 नवीन थानों का हुआ शुभारंभ
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा दन्तेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर एवं सुकमा में जवानों एवं क्षेत्र की जनता के साथ मनाया नववर्ष
कोंडागांव। वर्ष 2021 के पहले दिन बस्तर संभाग अंतर्गत बीजापुर में तर्रेम, बस्तर में मालेवाही, नारायणपुर में बरण्डा एवं कोंडागांव में अनंतपुर थाना प्रारंभ की गई। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने दिनांक 01.01.2021 को जिला बस्तर के मालेवाही, जिला बीजापुर के तर्रेम का भ्रमण करते हुये जवानों एवं क्षेत्र की जनता से रूबरू होकर चर्चा की गई। इस भ्रमण के दौरान ‘‘क्रम से पूर्व पदोन्नति’’ दिये गये पुलिस के अधिकारी एवं जवानों को बैज लगाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग अंतर्गत वर्ष 2020 में नक्सल विरोधी अभियान हेतु जिला बस्तर में बोदली, तिरिया, भडरीमहु जिला दन्तेवाड़ा में भोगाम, टेटम, बड़ेकरका, जिला नारायणपुर में कड़ेमेटा, जिला बीजापुर में धरमावरम, तर्रेम, बेचापाल, जिला कांकेर में कामतेड़ा, कटगांव एवं जिला सुकमा में कमारगुड़ा एवं मिनपा इस प्रकार कुल 14 नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित किये गये हैं। इन कैम्पों के माध्यम से नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ जनसुविधा के लिए आवागमन हेतु सड़क, पुल-पुलिया निर्माण कार्य को भी सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
दिनाँक 01 जनवरी 2021 को आयोजित विभिन्न सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के दौरान श्री मोहन मरकाम, विधायक कोंडागांव, उप पुलिस महानिरीक्षक, कांकेर रेंज श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर बस्तर, श्री रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बस्तर श्री दीपक झा, कलेक्टर दन्तेवाड़ा, श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक, दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव, कलेक्टर बीजापुर श्री रितेश अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक बीजापुर, श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर सुकमा विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री के.एल. ध्रुव, कलेक्टर नारायणपुर, श्री धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री मोहित गर्ग, कलेक्टर कोंडागांव, श्री पुष्पेंद्र मीणा, पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा श्री वी.के. सिंह, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ बीजापुर श्री कोमल सिंह, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ सुकमा श्री योग्यान सिंह सहित जिला प्रशासन, पुलिस एवं CRPF, BSF के वरिष्ठ अधिकारीगण और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
वर्ष 2020 में COVID-19, Lockdown इत्यादि चुनौती की परिस्थिति में पुलिस/सुरक्षा बलों के कुल 6960 अधिकारी/कर्मचारी संक्रमित होने के बावजूद भी बस्तर क्षेत्र की जनता के जान-माल की सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस बल, विशेष बल (STF/DRG/CoBRA)एवं केन्द्रीय सुरक्षा बल (CRPF/BSF/ITBP/SSB) द्वारा समर्पित होकर कार्य किया गया। बस्तर संभाग में पुलिस एवं सुरक्षा बल को स्थानीय नागरिकगण, जन-प्रतिनिधिगण, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों, गैर शासकीय संस्थाओं, प्रेस-मीडिया के साथीगण एवं सर्व संबंधितों से प्राप्त सहयोग हेतु बस्तर पुलिस परिवार आभारी।
वर्ष 2020 में बस्तर संभाग अंतर्गत त्रिवेणी कार्ययोजना ‘‘विश्वास-विकास-सुरक्षा’’ के सकारात्मक परिणाम को देखते हुये वर्ष 2021 में भी बस्तर संभाग में तैनात पुलिस बल एवं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा इस कार्ययोजना को मजबूती के साथ क्रियान्वित की जावेगी।