छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिला में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के कार्य पंचायतों के माध्यम एवं स्थानिय ग्रामीणों के सहयोग से किया जाए

बेमेतरा जिला में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के कार्य पंचायतों के माध्यम एवं स्थानिय ग्रामीणों के सहयोग से किया जाए ।
योगेश तिवारी

आज बेमेतरा जिला के जिलाधीश महोदय को एक ज्ञापन सौंपते हुए कृषक नेता योगेश तिवारी ने कहा है कि बेमेतरा जिला में पंचायत स्तर पर होने वाले कार्य और मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना का कार्य पंचायतों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कराने की मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि नई सरकार बनने के बाद से सत्ता पक्ष अपने लोगों को उपकृत करने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के कार्य और पंचायत में होने वाले छोटे-छोटे कार्य को ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है जोकि स्थानीय पंचायतों के अधिकारों में एक प्रकार से कटौती ही है प्रजातंत्र में पंचायतों को और अधिकार देना छोड़कर उनके अधिकारों में कटौती किया जा रहा है जो कि अनुचित है स्थानी पंचायतों के माध्यम से बड़े से बड़ा कार्य किया जा चुका है और उसमें गुणवत्ता हीन कार्य अगर किया गया तो पंचायत पदाधिकारियों के ऊपर कार्यवाही भी की जा सकती है छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के साथ पंचायत स्तर पर किए जाने वाले कार्यों को छोटे-छोटे ठेकेदारों के माध्यम से करा कर अपने कार्यकर्ताओं को उपकृत कर रहे हैं जो गुणवत्ता हीन सड़क का निर्माण कर सरकार को लाखों रुपया का चूना लगानें का काम कर रहे हैं कृषक नेता योगेश तिवारी ने कहा है कि 20 लाख तक बजट वाले कार्यों को पंचायत के माध्यम से करानें कि मांग किया गया है एक तरफ पंचायत स्तर पर भूमि पूजन एवं शिलान्यास वगैरह जो कि स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है उसका सारा खर्च पंचायतों के माध्यम से कराया जा रहा है जो कि अनुचित है और दूसरी तरफ स्थानीय पंचायतों को और सशक्त करना छोड़ कर छोटे-छोटे ठेकेदारों के माध्यम से पंचायतों का विकास कार्य करवाया जा रहा है जो कि अनुचित है तिवारी ने कहा कि स्थानीय पंचायतों को और शक्तिशाली बना कर उनसे ही विकास काम कराया जाए जिससे गुणवत्ता हीन काम करने वाले लोगों के ऊपर पकड़ बनी रहे वर्तमान में ठेकेदारों के माध्यम से गुणवत्ता हीन कार्य किया जा रहा है बेमेतरा जिला के पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यों की सही ढंग से जांच कि मांग करते हुए ठेकेदारों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग ज्ञापन में किया गया है जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपने वालों में कृषक नेता योगेश तिवारी के साथ अजय मिश्रा,अनिल वर्मा, पुरषोत्तम निषाद, हितेश्वर राजपूत, मनोज दुबे, चंद्रमणि निषाद, बबलु शर्मा, बसंत ध्रुव, लेखराम निषाद, पीयुष शर्मा, नरेंद्र वैष्णव, पीतम निषाद, मनोज बंजारे, दीपक तिवारी, मिथुन यादव, दोवेन्द राजपूत, छोटुराम निषाद , अभिषेक शर्मा एवं अन्य विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button