Uncategorized
क्रिसमस पर्व को मनाया गया इस अवसर पर पास्टर डग्लेस मसीह के द्वारा प्रभु यीशु के उद्देश्य को बताया गया
आज सीएनआई चर्च कवर्धा की मंडली द्वारा क्रिसमस पर्व को मनाया गया इस अवसर पर पास्टर डग्लेस मसीह के द्वारा प्रभु यीशु के उद्देश्य को बताया गया कि परमेश्वर का एकलौता पुत्र का जन्म किस लिए हुआ उसने अपने एकलौती पुत्र को जगत में दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करें वह नाश ना हो परंतु अनंत जीवन पाए क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में केवल प्रेम को ही बांटना सीखा है लोगों से खूब प्यार किए तथा लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की शिक्षा प्रभु यीशु के द्वारा दिया गया उनके द्वारा अद्भुत चमत्कार उनके जीवन में ढेरों किए गए चर्च के सदस्यों के द्वारा प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित गीतों को गाया गया तथा वचन का प्रचार किया गया अंत में केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर क्रिसमस की बधाइयां दी गई उक्त जानकारी संयुक्त मसीही समाज के सचिव विनिष जॉय ने दी