उड़ीसा से छत्तीसगढ़ में 500 बोरा चावल की अवैध तस्करी करते चावल समेत एक ट्रक जप्त
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG_20201225_183929.jpg)
कोंडागांव। कलेक्टर कोण्डागांव पुष्पेन्द्र मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव के मार्गदर्षन में थाना माकड़ी पुलिस एवं जिला प्रषासन द्वारा गठित उड़नदस्ता दल की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 24.12.2020 के रात्रि पेट्रोलिंग दौरान उड़ीसा से छत्तीसगढ़ आ रही ट्रक क्र. सीजी 04 एल सी 6528 को ग्राम बीजापुर में रोककर चेकिंग करने पर 500 बोरा चावल ट्रक में भरा होना पाया गया। चावल परिवहन करने के संबंध में वाहन चालक आकाष पिता इन्द्रपाल उम्र 24 वर्ष जाति लोहार ग्राम मौउदा जिला नागपुर (महाराष्ट्र) द्वारा चावल परिवहन करने का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। जिससे उड़ीसा से छत्तीसगढ़ राज्य में अवैध चावल तस्करी करना पाये जाने से वाहन एवं 500 बोरा चावल को जप्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई। वाहन चालक के अनुसार उक्त चावल को उड़ीसा के ग्राम डोंगरीगुड़ा दबुगांव से लोड कर जिला धमतरी राईस मिल में ले जाना बताया गया।
http://sabkasandesh.com/archives/91617
http://sabkasandesh.com/archives/91560
http://sabkasandesh.com/archives/91563