छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एक वर्ष पूरा होने परे पार्षदों और एल्डरमेनों का किया गया सम्मान

भिलाई। उतई मे नगर कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सभी नव नियुक्त एल्डर मेन व पार्षदों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू शामिल हुए। इस मौके पर जितेन्द्र साहू ने नव नियुक्त एल्डर मेन खुमान सिंह साहू, चंद्रहास वर्मा, प्रेमनारायण साहू सहित सभी पार्षदो व नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और मितानीनो का श्रीफल, पुष्प व कांग्रेस का गमछा देकर सम्मानित किया। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय मोतीलाल वोरा जी को पुष्प माला अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष निर्मल कोसरे द्वारा किया गया। विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, उतई नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लाक अध्यक्ष नंद कुमार सेन, जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, चंद्र कांत कोरे, झुमुक साहू, सतीष पारख व समस्त उतई वासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button