छत्तीसगढ़

दो बैलों के झगड़े में चली गई होने वाले दूल्हे की जान, सगाई के दिन ही घर में पसर गया मातम

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- की राजधानी रायपुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमे दो खूंखार बैलों के झगड़े से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है। पुलिस लाइन कॉलोनी निवासी नूर मोहम्मद उर्फ सोनू 5 अप्रैल को रात लगभग 11.30 बजे अपने घर आ रहा था। इस दौरान आरआई ऑफिस के सामने दो बैलों के झगडे में उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई। जिससे वे सिर के बल नीचे गिर गए।

आसपास पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी तथा घटना स्थल पर उपस्थित संतरी शैलेष राम ने घटना की जानकारी नूर मोहम्मद के पिता को मोबाइल के माध्यम दे दी। पुलिस वाहन 112 की मदद से नूर मोहम्मद को घ्याल अवस्था में डॉ. आरिफ मेमन के पास लेकर गए , जहां से उन्हें एमएमआई हॉस्पिटल रिफर किया गया।

सगाई के दिन हुई मौत 
एमएमआई हॉस्पिटल से 6 अप्रैल की रात 8 बजे यशवंत हॉस्पिटल रिफर किया गया। जहां घायल युवक नूर मोहम्मद की 7 अप्रैल की सुबह 4 बजे मौत हो गई। उक्त तिथि को नूर मोहम्मद की सगाई तय थी। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में आ गया। नूर मोहम्मद के पिता अब्दुल साजिद खान एक शासकीय सेवक है। अपने 32 वर्षीय बेटे की मौत हो जाने से उन्हें गहरा आघात और इसके लिए वे जिला प्रशासन एवं नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा रहे है। अब्दुल साजिद खान का कहना है की यदि शासन के द्वारा आवारा मवेशियों,गाय, बैलों के लिए कोई नियम, निति बनती एवं उनके रखरखाव की व्यवस्था करती तो शायद आज उनके घर का बड़ा बीटा काल के गाल में नहीं समाता।

नूर मोहम्मद का पूरा परिवार सदमे से उभर नहीं पाया है। अब इस घटना की जिम्मेदारी सम्बंधित शासन के आला अधिकारीयों पर सौपतें हुए न्यायालय के शरण में जाने की तैयारी की जा रही है। राजधानी की सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारन आए दिन अनेक लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल होते रहते है और इस वजह से यातायात की व्यवस्था भी बिगड़ती रहती है। वहीं पुलिस लाइन के भीतर रात में आवारा मवेशियों का जमावड़ा रहता है।

 

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button