खास खबरछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की… स्थाई प्रावीण्य सूची जारी.. वेबसाइट पर, Chhattisgarh Board of Secondary Education… Permanent merit list released .. On website

रायपुर / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम की स्थाई प्रावीण्य सूची जारी कर दी है । उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम 23 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था । परीक्षा परिणाम जारी करते समय मंडल द्वारा अस्थाई प्रावीण्य सूची भी जारी की गई थी। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों द्वारा पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था । जिनका निराकरण पश्चात आज उक्त परीक्षा से संबंधित स्थाई प्रावीण्य सूची जारी की गई है । प्रावीण्य सूची में हायर सकेण्डरी परीक्षा से संबंधित संकायवार प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी तथा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सम्मिलित विशेष पिछड़ी जनजातियों में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की जानकारी भी दी गई है । जारी की गई स्थाई प्रावीण्य सूची मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर भी उपलब्ध है ।

Related Articles

Back to top button