छत्तीसगढ़

सड़क किनारे रखी लकड़ियों से बढ़ी दुर्घटना की आशंका

 बोड़ला, पोंडी से कवर्धा जाने वाले रोड में पुल के पहले नेशनल हाईवे पर सड़क के किनारे लकड़ियां पड़ी हुई है, जिससे बड़ा हादसा होने के डर बना रहता है। वर्तमान समय में जिले के दोनों शक्कर कारखाना व तीन सौ से अधिक गुड़ फैक्ट्रियों में गन्ना खरीदी का काम चल रहा है, ऐसे में इस सीजन में सड़कों पर जहां गन्ने से भरी ट्राली दौड़ती रहती है। वहीं ओवरलोडिंग होने के कारण अधिकतर गाड़ियां दुर्घटना का शिकार भी होती है, जिससे बचने कवर्धा पुलिस द्वारा समय-समय पर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का कार्य करती रहती है। इन ओवरलोडिंग गाड़ियों से बचने लोग सड़क से थोड़ा अलग होकर किनारे से निकलना ज्यादा पसंद करते हैं, जिससे उन्हें दुर्घटना का शिकार ना होना पड़े, लेकिन पोंड़ी नेशनल हाइवे सड़क के किनारे पड़ी इन लकड़ियों के कारण आने-जाने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। इस पर प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है।गन्ने से लदी गाड़ियों का सड़क पर कब्जाआज कल गन्ने का सीजन होने के कारण गन्ने से भरे ट्रैक्टर लगभग 75 प्रतिशत रास्ता घेर लेते हैं,जिसके चलते अन्य गाड़ियां साइड से निकालते हुए आगे बढ़ती है, जिनमें ज्यादातर ट्रक,बस जैसी गाड़ियां है। वहीं इन गाड़ियों के कारण ओवरटेक के चक्कर में हादसा होने की भी आशंका रहती है। अगर इन लकड़ियों को यहां से नई हटाया गया तो कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं, जिसे देखते हुए तत्काल रोड पर पड़ी लकड़ियों को हटाया जाना चाहिए, जिससे आमजन तथा सड़क पर चलने वाले राहगीरों को कोई बड़ा नुकसान न उठाना पड़े।

पुल पर नहीं लगा है रेलिंग, आए दिन हो रहे हादसे

पोंडी से कवर्धा जाने वाले रोड में बनी कई साल पुरानी पुल पर भी हादसे आए दिन होते रहते हैं। पिछले महीने ही एक स्कोर्पियो पुल के नीचे गिर गया था,उससे पहले भी कई ट्रक, मोटर साइकिल पुल से नीचे गिर चुके हैं, जिससे कई लोगों को गंभीर चोट आई है, फिर भी आज तक प्रशासन पुल पर रेलिंग नहीं लगा पाया है। ऐसा लगता है जैसे प्रशासन आंख मूंदे हादसे को देख रहा है ।

सड़क किनारे पड़ी लकड़ीयों के संबंध में हटाने का निर्देश दे दिया गया है, आवागमन में कोई भी दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीर सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सकें।

बृजेश सिन्हा चौकी प्रभारी, पोंड़ी

 

 

Related Articles

Back to top button