छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शिकायत पर तत्काल हटाया दुर्ग निगम ने अतिक्रमण

जागरुक जनता से अपील कहीं पर भी हो अतिक्रमण दें सूचना-निगम

दुर्ग! आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज ठगड़ाबांध ओव्हरब्रिज के नीचे उतई नाका के पास से अतिक्रमण हटाकर जगह को खाली कराया गया। जागरुक जनता के द्वारा अतिक्रमण होने की सूचना नगर निगम में की गई थी। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी प्रकाशंचद थवानी, उपअभियंता विनोद मांझी, शिव शर्मा, और अतिक्रमण दस्ता की पूरी टीम मौजूद थे ।

उल्लेखनीय है कि ओव्हरब्रिज निर्माण हेतु उतई नाका क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर ब्रिज निर्माण कार्य प्रगति पर है। ओव्हरब्रिज के नीचे हेमन्त चंद्राकर नामक व्यक्ति द्वारा कार गैरेज बनाकर व्यवसाय किया जा रहा था जिसकी शिकायत होने के बाद आज निगम का अमला मौके पर जाकर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की साथ ही उन्हें चेतावनी देकर कहा गया कि दोबार अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button