छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री बघेल ने समाज के विभूतियों का किया सम्मान

शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर समाज के गणमान्य सदस्य हुए सम्मानित

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस के अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही विभूतियों का सम्मान किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर, दिलीप ठाकुर, जीवनदीप समिति, जिला अस्पताल के संचालक मंडल के सदस्य, वीवाय हास्पिटल, दुर्ग के संचालक विश्वनाथ यादव सहित अन्य विभूतियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम का आयोजन कचना धुरवा परिसर में हुआ था। मुख्यमंत्री ने सम्मानित सदस्यों से कहा कि आपका योगदान प्रदेश के लिए अहम है। इसी तरह से सार्वजनिक जीवन में अपनी भागीदारी निभाते रहें।

Related Articles

Back to top button