छत्तीसगढ़

किसी भी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह महज एक औपचारिकता अवसर नही होता बल्कि यह संकल्प लेने का अवसर होता

जांजगीर-चांपा:ः ’’किसी भी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह महज एक औपचारिकता अवसर नही होता बल्कि यह संकल्प लेने का अवसर होता

सबका सँदेश कान्हा तिवारी जिला ब्यरो—

है आयोजन समिति के लिए कि वो बेहतर से बेहतर आयोजन करेंगे, यह संकल्प लेने का अवसर होता है प्रतिभागी खिलाड़ियों के लिए कि वो बेहतर से बेहतर अपना प्रदर्शन करेंगे’’ उक्त बाते ग्राम मेहंदा में मेहंदा प्रीमियर लिग 2020-21 के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। उन्हांेने आगे कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और अनिश्चतता भरे महौल में वही विजयी हो पाता है जो दृढ़ संकल्पित होता है। क्रिकेट का नियम और अनुशासन हमें जिंदगी को सही तरीके से जिने का भी पाठ पढ़ाती है। हारना या चयन ना हो पाना एक पल की बाधा है कोई अंत नही। कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चिंताराम राठौर, बबला तिवारी, मोती पटेल, रोहित यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पामगढ़ थाना प्रभारी के.पी. टण्डन ने कहा कि युवाआंे को परस्पर समाज कल्याण हेतु आगे रहना चाहिए। इस अवसर पर पवन कश्यप, राकेश कहरा, बालकृष्ण यादव, शांतिकुमार साहू, नितेश गौरहा, अनुप साहू, विकास साहू, रघु साहू, सुन्दर साहू, सतोष साहू, गणेश साहू, अनिल साहू, छोटेलाल साहू, सुमेन्द्र कश्यप, देव कश्यप, खीखराम कश्यप, कमलेश यादव, नरेश यादव, गप्पू साहू, कमलेश साहू, शम्भू साहू, सोनू साहू, लव साहू, राहुल साहू, धनंजय साहू, गिरधर, लकेश्यवर, मिथलेश, करन, अमित, लिखेश, दिनेश, अविनाश, कलेश, दुर्गेश, विनय, नंदकुमार, रवि, दरशु, दीपक, संदीप रामानुज सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button