Uncategorized

मानिकपुरी पनका पनिका समाज का प्रांतीय बैठक कोंडागांव में संपन्न

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनका-पनिका समाज का प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को टाउन हॉल कोंडागांव में आयोजित हुआ। एक मंच -एक संगठन को लेकर बैठक में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में निवासरत पनका-पनिका समाज के संघ संगठनों में एकता स्थापित करने को लेकर समाज प्रमुखों के बीच विस्तार से चर्चा हुई।कार्यक्रम की शुरुआत साहेब कबीर के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन व साहब कबीर की आरती के पश्चात हुआ।

प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में निवासरत पनका पनिका समाज से जुड़े संघ संगठनों में एकता स्थापित करने पर विचार मंथन हुआ। बैठक को समाज प्रमुखों ने संबोधित करते हुए कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पनका समुदाय के लोग निवासरत हैं।जो कबीर दास के अनुयाई भी है। लेकिन क्षेत्र विशेष के अनुसार सामाजिक रीति-रिवाजों में अन्य जिलों से भिन्नता होने के चलते विवाह आदि सामाजिक कार्यों में सामाजिक लोगो के बीच विरोधाभास पैदा होता है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज प्रदेश स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय कोंडागांव में आयोजित हुआ। आज की बैठक में 13 जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में जिला अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों के गठन पर जोर दिया जाएगा। कार्यकारिणी गठन होने के पश्चात प्रदेश स्तर में नया संगठन का निर्माण होगा।

बैठक में जिला अध्यक्ष महासमुंद रेशम दास, खोमन दास राजनादगांव, गजानंद दास बस्तर, मुकुंद दास सुकमा, संतूदास बीजापुर, खोमन दास राजनांदगांव, मन्नू दास नारायणपुर, श्रवण दास मुंगेली, गोकुल दास कोंडागांव, लिलेश्वर दंतेवाडा, अजोर दास, पीडी कुलतेश्वर सहित प्रदेश भर से समाज प्रमुख व जिले से महंत दीवान, सामाजिक सदस्य उपस्थित रहे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button