छत्तीसगढ़
दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
कवर्धा, 17 दिसम्बर 2020। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया द्वारा विपत्तिग्रस्त श्रीमती सती बाई को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है। श्रीमती सतीबाई के पति राजा उम्र 30 वर्ष का 1 सितंबर 2020 को पंडरिया के हरदेव लाल मंदिर के पास ज्ञात वाहन टैक्टर क्रमांक सीजी 06 जेई 8962 के टक्कर मारने से मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसी प्रकार अन्य दुसरे प्रकरण में श्री मनोज निषाद का 6 मई 2019 को ग्राम चरगंवा से ग्राम ओड़ाडबरी जाते समय टाटा सूमो क्रमांक सीजी 28 बी 9358 के ठोकर से मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनके निकटतम विपत्तिग्र्रस्त श्री पितामह निषाद (मृतक के पुत्र) को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है।