रजक समाज के कार्यकर्ता को भाजपा मे प्रतिनिधित्व प्रदान करने सौंपा मांग पत्र
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201217-WA0011.jpg)
रजक समाज के कार्यकर्ता को भाजपा मे प्रतिनिधित्व प्रदान करने सौंपा मांग पत्र
छत्तीसगढ़ रजक समाज महासंघ द्वारा रजक समाज के कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश एवं जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री माननीय श्री भूपेंद्रशवन्नी जी को उनके निज निवास बिल्हा जिला बिलासपुर में जाकर मांग का ज्ञापन सौंपा गया प्रदेश महामंत्री श्री शवन्नी जी ने श्री विश्राम निर्मलकर प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ रजक समाज महासंघ को आश्वस्त किया की निश्चित रूप से समाज को प्रतिनिधित्व प्रदान कर सेवा का अवसर दिया जाएगा उन्होंने तुरंत ही प्रदेश संगठन मंत्री माननीय पवन साय जी से बात कर रजक समाज को प्रतिनिधित्व प्रदान करने की बात कही महासचिव श्री विश्राम निर्मलकर जी ने प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की विस्तृत जानकारी जिला वार महामंत्री श्री भूपेंद्रशवन्नी जी को दी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री विष्णु देव साय जी एवं प्रांतीय संगठन मंत्री माननीय पवनसाय जी के नाम का पत्र भी प्रदेश महामंत्री माननीय भूपेंद्र शवन्नी जी को आज दिनांक 16 12 को उनके निवास पर भेंट करके सौंपा प्रतिनिधिमंडल में रजक समाज के महासंघ महासचिव श्री विश्राम निर्मलकर बिलासपुर संभाग के संरक्षक श्री जयराम निरनेजक जिला के सलाहकार डॉक्टर उग्रसेन कन्नौजे जिला सचिव डॉ प्रदीप निरनेजक एवं परसदा बिल्हा के सरपंच राजा निरनेजक यह जानकारी परषोत्तम निर्मलकर जिला सचिव रजक समाज कबीरधाम ने दी