छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जुबली पार्क में बनेगा ओपन जिंम, योग केंद्र और होगी लाइटिंग

मेयर देवेंद्र यादव ने सुबह 7 बजे किया वार्ड दौरा

वार्डवासियों ने बताई वार्ड की समस्या निराकरण करने की रखी मांग

भिलाई। सेक्टर 6 का पुराना और प्रसिद्ध जुबली पार्क की रौनकता एक बार फिर से बढऩे वाली है। इस पार्क का पुराना वैभव वापस लाया जाएगा और यहां कई जरूरी सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। ताकि पहले की तरह एक इस पार्क की रौनकता और प्रसिद्धि बढ़े। इसके लिए भिलाई नगर विधायक व महापौर श्री देवेंद्र यादव ने घोषणा की है कि पार्क में जल्द ही ओपन जिंम लगाया जाएगा। जहां आने वाले युवा साथी सहित वृद्ध व अन्य लोग भी यहां खुले पार्क में व्यायाम कर सकें। साथ ही गार्डन में और भी कई सुविधाएं बढ़ाई जाएगी।

गौरतलब है कि भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव बुधवार की सुबह 7 बजे सेक्टर 6 वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां वे वार्डवासियों के साथ मिलकर वार्ड का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों ने वार्ड के मूलभूत जरूरी सुविधाओं की मांग की। साथ ही सेक्टर 6 के जुबली पार्क का निरीक्षण किया। यहां भी सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। लोगों की मांग पर महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि ओपन जिंम लगाया जाएगा। यही नहीं मेयर ने यह भी घोषण की है कि इस पार्क में येाग करने के लिए अलग से सुविधा बनाई जाएगी। लोगों ने महापौर को बताया कि यहां असमाजिक तत्वों की संख्या बढ़ गई है। रात में पार्क में अंधेरा रहता है। इस कारण यहां लोग नशा करने आते हैं। शराब, गांजा पीते है। इस कारण यहां हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। ऐसे में महापौर ने अधिकारियों को फोन कर तत्काल पार्क में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिए हैं। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कॉल कर पार्क वाले क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए कहा। समय समय पर पार्क का निरीक्षण करने के लिए कहा है। ताकि पुलिस के डर से असमाजिक तत्व गार्डन में न रहें। लोगों ने बताया कि पार्क में हाई मास्क लाइट लगा है। लेकिन वह 6 माह से खराब पड़ा है। इस पर मेयर ने बीएसपी के अधिकारियों को कॉल कर इसे बनाने के लिए कहा है और यहां और भी बेहतर सुविधाएं के लिए अधिकारियों के साथ मिटिंग करके पार्क को सुंदर आकर्षक बनाने की पहले करेंगे। मेयर ने कहा कि इस पार्क की पुरानी रौनकता को वापस लाया जाएगा। इसके लिए पूरा इस्टीमेंट तैयार किया जाएगा। फिलहाल पार्क में बैठने की भी सुविधा नहीं है। इसलिए यहां आवश्यकतानुसार चेयर भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद मेयर वार्डवासियों के साथ सेक्टर 6 के वार्ड का भ्रमण किए। लोगों ने वार्ड निरीक्षण के दौरान कुछ समस्याएं बताई। जिस पर मेयर ने जल्द पहल करने का निर्देश अधिकारियों को दिया जाएगा।

बाक्स

बीएसपी भवन नशेडयि़ों का अड्डा

वार्डवासियों ने बताया कि सेक्टर 6 में बीएसपी का पुराना भवन है। जो लंबे समय खाली है। यह भवन नशेडयि़ों का अड्डा बन गया है। यहां शराबी नशा करते रहते हैं। इसकी शिकायत पर महापौर ने कहा कि वे बीएसपी प्रबंधन से बात करेंगे और इस खाली व्यर्थ पड़े भवन की मांग करेंगे। ताकि इस खाली भवन में नगर निगम भिलाई के जोन 5 कार्यालय का व्यवस्थापन किया जा सकें। क्योंकि फिलहाल जोन 5 कार्यालय सेक्टर 6 स्कूल भवन में चल रहा है।

00000

Related Articles

Back to top button