छत्तीसगढ़

विधायक ममता चंद्राकर ने पटूवा में किया 3 करोड़ 67 लाख के सड़क निर्माण का भूमि पूजन ।।

।। विधायक ममता चंद्राकर ने पटूवा में किया 3 करोड़ 67 लाख के सड़क निर्माण का भूमि पूजन ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

विधानसभा पंडरिया के विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर विगत दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत पटुवा से धौराबन्द लंबाई 2.25 किलोमीटर सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया। इससे ग्राम पंचायत पटूवा, धौराबन्द एवं कठोतिया जैसे तीन अलग-अलग विकास खंडों के बसाहटों को आवागमन की सुविधा मिलेगी । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ममता चंद्राकर ने कहा कि प्रत्येक गांव को बिजली, पानी एवं सड़क का सुविधा देना सरकार का सर्व प्राथमिकता है । इसी क्रम में यह सड़क निर्माण की स्वीकृति दिला कर आज मैं भूमि पूजन करते हुए अपने आप को जनता के बीच धन्य महसूस कर रही हू। उन्होंने इसके पूर्व भी ग्राम पंचायत पटूवा में धान उपार्जन खरीदी केंद्र का शुभारंभ कर एवं स्मार्ट स्ट्रीट लाइट का सौगात देकर साथ-साथ 13.50 लाख का सीसी रोड एवं 3.50 लाख का नाली निर्माण कर विकासखंड पंडरिया एवं विधानसभा के ग्राम पंचायत पटूवा को सुविधा मुहैया कराया है। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी किसान भाइयों को एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने हम पर भरोसा जताकर सरकार बनाई है, हम आपके भरोसे में खरा उतरेंगे। कार्यक्रम में मनहरण लाल चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, हरेंद्र चंद्राकर, रमाकांत शुक्ला , सरपंच श्रीमती संतोषी चंद्राकर, सरपंच रमेश बोध,सरपंच सुजीत पटेल, सरपंच दिनेश राजपूत,आदूराम यादव, ददुवा चन्द्राकर, उपसरपंच प्रफुल्ल पाल, श्रवण चंद्राकर , भरत साहू, देवनाथ चंद्रवंशी, रामफल यादव के साथ ही साथ ग्राम पंचायत पटुवा, धौराबन्द एवं कठौतिया , ग्राम पंचायत बहबलिया के ग्रामीण जन बहुतायत संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार व्यक्त रमाकांत शुक्ला ने किया। सड़क निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम के आयोजक लोक निर्माण विभाग पंडरिया रहे एवं लोक निर्माण विभाग पंडरिया के एसडीओ श्रीमती एन के ठाकुर व इंजीनियर लोक निर्माण विभाग पंडरिया एस एस मरकाम उपस्थित रहे। सड़क निर्माण का कार्य एजेंसी लोक निर्माण विभाग संभाग कवर्धा एवं ठेकेदार श्री नीलकंठ चंद्रवंशी के देखरेख में यह सड़क बहुत ही सही अनुपात में मजबूत एवं टिकाऊ बनने की बात कही गयी।।

Related Articles

Back to top button