संसदीय सचिव की अध्यक्षता मे जीवन दीप समिति खण्डसरा की बैठक आयोजित
संसदीय सचिव की अध्यक्षता मे जीवन दीप समिति खण्डसरा की बैठक आयोजित
देव यादव बेमेतरा 11 दिसम्बर 2020-क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल बन्जारे की अध्यक्षता मे आज शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) खण्डसरा की साधारण सभा जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। श्री बन्जारे ने लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने अस्पताल की साफ-सफाई केे प्रति भी विशेष ध्यान दिये जाने को कहा। संसदीय सचिव ने कहा कि मरीजों के प्रति डाॅक्टर एवं स्टाफ का रवैया सकारात्मक हो इससे मरीज आधी बिमारियां ठीक हो जाती है। श्री बन्जारे ने डाॅक्टर एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाॅफ की नियमित उपस्थिति के प्रति विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक मे अस्पताल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा किया गया। साथ ही श्री बन्जारे द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो की प्रदेश सरकार द्वारा खण्डसरा मे लगभग 2 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निमार्ण कराया जा रहा है। उन्होने अस्पताल के निमार्ण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डाॅ.शरद कोहाड़े, चिकित्सक डाॅ. धु्रव, सहायक चिकित्सा अधिकारी महेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395