छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग निगम क्षेत्र में आदर्श एव संगवारी मतदान केंद्र सज संवर कर तैयार

दुर्ग कलेक्टर एव जि़ला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद के निर्देश एव आयुक्त सुनील अग्रहरि के मार्गदर्शन पर 23 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए नगर पालिका निगम दुर्ग के सीमा क्षेत्र में शामिल 210 मतदान केंद्र बनाये गये है। जिसकी सफाई,पानी,बिजली,प्रसाधन,की व्यवस्था निगम ने की है। इसमें 8 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए है इसके अंतरगत 2 संगवारी मतदान केंद्र एव 1 दिव्यांग मतदान केंद्र शामिल है। कलेक्टर अंकित आनंद एव निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने सभी आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देशित किये। दुर्ग में इन केंद्रों को नायलोन के फूलो,रंगोली एव गुब्बारों से सजाया गया। इन मतदाता केंद्रों को बनाया गया आदर्श केंद्र


चंद्रशेखर आजाद उच्च.मा. शाला ,जे.आर.डी. शा.बहु.उ.मा. शा. कमर न.11, दाऊ र.प्र.उ.मा.शा. कमर न.-03, केंद्रीय विद्यालय दुर्ग कमर न.-2, शा.प्र.शा.भवन पुलगांव।

संगवारी मतदान केंद्र
1 शास.प्र.शाला भवन उरला कमर न.8
2 सह व्यपारी विश्राम गृह गंज मंडी

दिव्यांग मतदान केंद्र
1 नया गंज मंडी श्रमिक विश्राम गृह।
यहाँ मतदाताओ का स्वागत तिलक लगा आरती उतार कर औऱ फूलो के साथ किया जाएगा ।स्वागत में लगे कर्मचारी ड्रेस कोड में रहेंगे।
दिव्यांग मतदाता सुगम ओर सरल मतदान कर सके इसके लिए सभी केंद्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था के साथ कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।वही दिव्यांग मतदाताओ को घर से मतदान केंद्र तक लाने ले जाने के लिये वाहन प्रभारी के साथ ही वाहन की भी व्यवस्था की गई है साथ ही बैठक के लिए सोफा एव चेयर की भी व्यवस्था की गई एव मतदाताओ के लिये चना एव मुर्रा की भी व्यवस्था की गई है। निगम आयुक्त ने सभी मतदाताओ से अपील की है कि अपने मतदान का उपयोग अवश्य करे।

Related Articles

Back to top button