खास खबरछत्तीसगढ़

रायपुर में ड्रग्स केस में सामाजिक कार्यकर्ता का हाईप्रोफाइल बेटा और उसकी महिला मित्र गिरफ्तार, High profile son of a social worker and his girlfriend arrested in drugs case in Raipur

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे हाईप्रोफाइल ड्रग्स मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है । पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे हर्षवर्धन शर्मा और उ सकी महिला मित्र लखप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है । पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था, जिसे दोपहर 3 बजे घर में दबिश देकर धरदबोचा गया । इन दोनों के पास लगभग 6 ग्राम कोकिन बरामद हुआ है । ड्रग्स मामले में राजधानी पुलिस एक नाइजीरियन समेत 16 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है । हर्षवर्धन शर्मा और लखप्रीत को मिलाकर अब तक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । ड्रग्स का मामला ना केवल देश, बल्कि प्रदेश में भी चर्चा का विषय बना हुआ है । ड्रग्स मंडली में शामिल लोगों की एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है । ड्रग्स के गहरे कुएं में इतने लोग समाए हुए हैं कि उन्हें निकालने में कई साल निकल जाएंगे । लेकिन जब किसी बड़ी शख्सियत खुलासा होगा, तो धमाका भी बड़ा होगा । जिसकी गूंज चारों ओर सुनाई देगी ।

 

Related Articles

Back to top button