छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीती रात प्रत्याशियों के लिए थी कत्ल की रात

प्रत्याशी अंतिम रात मतदाताओं को साध लिया उसकी होगी चुनावी नैया पार

भिलाई। आज की रात इस लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम रात है। सुबह से ही मतदान होना है। ये अंतिम रात प्रत्याशियों के लिए कत्ल की रात होती है। इस रात जिस प्रत्याशियों ने मतदाताओं को या कई वर्गों के विशेष लोगों और प्रमुख लोगों को अधिक साध लिये उसकी चुनावी नैय्या पार हो जायेगी। मतदान के पूर्व की रात प्रत्याशियों द्वारा जमकर शराब, पैसा और अन्य उपहार बांटती है। मतदाताओं को भी इस रात का इंतजार हो रहता है। लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को मतदान के अंतिम रात मतदाताओं को साधना होता है। दोनो पार्टियों के प्रमुखों ने अपने अपने कार्यकर्ताओं को विरोधी पार्टी के गतिविधियों पर स्पष्ट नजर रखने के आवश्यक निर्देश दिये है ताकि उनके कार्यकर्ता विरोधी पर स्पष्ट नजर रखे कि विरोधी पार्टी शराब, मुर्गा, रूपये एवं अन्य प्रकार के उपहार न बांट सके, बांटने की जैसे ही जानकारी मिले वे तुरंत पुलिस एवं निर्वाचन आयोग को सूचना देकर उसको जब्त करवाये। पुलिस प्रशासन एवं निर्वाचन पदाधिकारी भी इसके लिए एकदम एलर्ट हो गया है, जहां जैसे ही जानकारी मिलेगी शराबों और उपहारों को जब्त किया जा सके। प्रशासन के इतने चौकस होने के बाद भी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के श्रमिक व गरीब बस्तियों में जमकर शराब एवं उपहार बंटे होने की जानकारी मिली है।

Related Articles

Back to top button