Uncategorized

प्रयागराज सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत, Two bike riding youths died in Prayagraj road accident

प्रयागराज / आनन्द राणा  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत । सूत्रों ने बताया कि कौशाम्बी निवासी  बलराम और अर्जुन मंगलवार की रात करेली थाना क्षेत्र के बक्शी मोड़ से वापस घर लौट रहे थे । इसी बिच तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित हो कर शहनाई पैलेस के पास दो युवकों अपनी चपेट में ले लिया । मौके पर ही दोनो की मौत हो गयी ।

 

Related Articles

Back to top button