छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बोरसी के करदाताओं ने मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में जाकर किया टैक्स जमा

दुर्ग! बोरसी वार्ड 50 के निवासी जी. शशीकुमार, शैलजा मित्रा, कौशिक मित्रा ने आज बोरसी में स्थापित मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का लाभ उठाया। उन लोगों ने वार्ड कार्यालय में जाकर अपना-अपना टैक्स जमा कराये। मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में तीन करदाताओं ने कुल राशि 11982/- रु0 संपत्तिकर जमा कराये। इस दौरान सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता विनोद मांझी, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, कर्मशाला अधीक्षक बिरेन्द्र ठाकुर, सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।

बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में आज बोरसी एलआईजी 162 निवासी भारती अत्रे ने खुली जमीन पर अतिक्रमण कर गंदगी कर परेशान करने की शिकायत दर्ज करायी है । अतिक्रमणकारी द्वारा बाड़ी बनाकर गंदगी करता है। इसी प्रकार एचआईजी  आई 103 ए.के. नंदी ने अमृत मिशन के तहत् उनके घर के सामने खुदाई कर छोड़ दिये जाने, तथा नल का पाइप लाईन नहीं डाले जाने की शिकायत की गई है। इसी तरह है से बोरसी वार्ड 51 निवासी नील सिंग द्वारा सड़्क नं0 2 में नाली सफाई नहीं किये जाने की शिकायत की गई है। जिसे मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों ने पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया है।

Related Articles

Back to top button