प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर : प्रचार-प्रचार के लिए फसल बीमा रथ रवाना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2020-21 में जिले में अधिसूचित फसल चना, गेंहंू सिंचित, गेहूं असिंचित एवं अलसी के फसलों का बीमा किया जा रहा है। फसलों की बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 है। जिले में फसल बीमा कराने एवं प्रचार-प्रसार के लिए 1 से 15 दिसम्बर 2020 तक कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त दल द्वारा तिथिवार ग्रामों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू द्वारा 5 दिसम्बर को फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाया गया। फसल बीमा रथ 15 दिसम्बर तक जिले के पूरे गांव में जाकर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे तथा फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि एवं आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में जानकारी किसानों को दी जाएगी। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री जी.एस. धुर्वे, सहायक संचालक कृषि श्री ए.के. गुप्ता, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एन. के. टेम्भरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एन.एल. पर्ते एवं बीमा कम्पनी के कर्मचारी उपस्थित थे। किसानों से अपील है कि मौसम की अनिश्चितताओं को देखते हुए अपनी फसलों का बीमा नजदीकी बैंक या लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम कराएं।