सेक्टर छ: के लाल मैदान में जल्द बनेगा बड़ा खेल परिसर, जनता लेगी लाभ-दवेन्द्र यादव
अपने लोभ और क्रोध पर संयम रखकर देवेन्द्र राजनीत में लंबे रेसा का बने रह सकते हैं घोड़ा
कोतवाली थाना के सामने बनेगी सीसीरोड, आने जाने वाले को हो रही आवाजाही में दिक्कतें होगी दूर
भिलाई। विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव ने आज अपने महापौर निधि से होने वाले विकास कार्यों के लिए सेक्टर 6 थाना के सामने सीसी रोड सहित सेक्टर -6 के वार्ड 57 में कई स्थानों पर 1 करोड़ 11 लाख रूपये से होने वाले विकास कार्यों का पांच स्थानों पर ई मार्केट रोड से सड़क 65 से 69 तक सडक के किनारे पेवर ब्लॉक, सडक 65 से नाले के एप्रोच रोड से सड़क 72 तक रोड के किनारे पेवर ब्लॉक, सड़क 70 से लेकर 76 तक रोड के किनारे पेवर ब्लॉक, सड़क 34 दुर्गा मंंच के समीप में पेवर ब्लॉक, सेक्टर 6 थाना के सामने एवं क्रास सडक के पीछे गली में रोड सीमेंटीकरण, पुलिस लाईन पीडब्ल्यूडी 2 से पीडब्ल्यूडी से 7 एवं पीडब्ल्यूडी 24 से 40 तक रोड सीमेंटीकरण, पुलिस लाईन दूरसंचार के सामने सडक 77 में नाली एवं पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर भिलाई की पहली महापौर एवं अंत्यावसायी निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, एल्डरमेन सुनिल गोयल, एमआईसी मेंबर एवं इस वार्ड के साकेत चंद्राकर,एवं एमआईसी मेंबर सूर्यकांत सिन्हा, पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता, जी याकूब के अलावा क्षेत्रवासी आनंद, जोसवा, ओमकार, महावीर साहू, लारेंस, सुनिल पटेल, कुलदीप सिंह, मुरली अशोक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
विधायक एवं महापौर ने भूमिपूजन के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि बीएसपी भिलाई का गौरव है, मेरे विधानसभा क्षेत्र में मैं सभी ओर जनता की मांग के अनुरूप विकास कार्योँ को कराने में सतत प्रयासरत हूं और जनता से लगातार संवाद कर उनके सुझाव और उनके अनुसार विकास कार्य करवाने और उसको अमली जामा पहनाने लगातार प्रयास करता हूं। पिछले कुछ वर्षोँ से भिलाई इस्पात संयंत्र उत्पादन के क्षेत्र में अधिक ध्यान दे रहा है और इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर ध्यान कम दे पा रहा है, जिसके कारण बीएसपी द्वारा टाउनशिप में बनाये गये कई ऐसी चीजे जो भिलाई की पहचान है, रख रखाव और जीर्णोंद्धार नही होने के कारण उसकी रौनक और महत्व खत्म होने की कगार पर है, उन चीजों की खूबसूरती और रौनक तथा भिलाई की वह पहचान बने रहे इसके लिए राज्य सरकार भिलाई नगर निगम के माध्यम से उन सभी चीजों को जीर्णोद्धार करने और उसकी रौनकता को बरकरार रखने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
इस दौरान महापौर देवेन्द्र यादव ने कहा कि मेरे प्रयास से राज्य सरकार द्वारा सेक्टर 6 में भी खोले गये इंग्लिस मीडियम पूर्ण रूप से प्राईवेट स्कूलों जैसा लैब, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर सहित सभी सुविधाओं से लैस होगा, इसके लिए देवेन्द्र ने अपने महापौर निधि से 1 करोड़ रूपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों की तरह सेक्टर 6 सहित राज्य शासन द्वारा भिलाई में खुले सभी स्कूलों के शिक्षक उच्च कोटि होंगे। सेक्टर 6 के जिस मोहल्ले में मैं यहां आया हूं। यहां मेरा बचपना बीता है। स्कूलिंग टाईम के दौरान हरिमोहन होटल में समोसा, पूड़ी सब्जी खाया करता था और यहां शौक से व्हालीबाल खेलने आता था। इस मोहल्ले में आने से बडा अपनापन महसूस हो रहा है। यहां के लोगों से बड़ा ही लगाव और जुडाव रहा है। शहर आगे बढे यही मेरी उम्मीद और कोशिश है। भिलाई शिक्षा और खेल की नगरी के रूप मे ंजाना जाता है। राज्य सरकार और नगरीय सरकार इसकों लेकर भी बहुत कार्य कर रही है। हम सेक्टर 5 में शौर्य स्मारक शहीद भगत सिंह की सबसे बड़ी प्रतिमा लगाने जा रहे हैं। सेक्टर के कई वार्डों में खेल परिसर बना रहे हैं। खासकर सेक्टर 6 के लाल मैदान में खेल परिसर बनने जा रहा है, उसका भूमिपूजन भी आप लोगों को जल्द करना है, यह परिसर बन जाने पर इसका पूरा लाभ आप लोगों को मिलेगा। हुडकों में फुटबॉल, मन्नम ग्राउण्ड में बास्केट बाल, हॉस्पिटल सेक्टर सेक्टर 9 में फुटबाल ग्राउण्ड के रूप में हम विकसित करने जा रहे हैं। सिविक सेंटर और टाउनशिप के एरिया को और खूबसूरत बनाने हम प्रयासरत है। आने वाले समय में जो भी भिलाई आयेगा तो वह कहेगा कि वास्तव में आज भी भिलाई की खूबसूरती बरकरार है और अधिक विकास हो गया है। पंत स्टेडियम में जल्द ही बॉस्केट बॉल और व्हालीबाल की अकादमी खुलने जा रही है, जिसमें से राज्य स्तर के तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल कर भिलाई का नाम रौशन करेंगे। सेक्टर 6 में भी बैडमींटन और व्हालीबाल कोर्ट बनवाने का कार्य करूंगा।
बॉक्स
भूतपूर्व सैनिक राठी के पुत्र कुलदीप सिंह ने श्री यादव से कहा कि वह अपनेजीवन में क्रोध और लोभ पर नियंत्रण रखेंगे तो आप लंबी रेस के घोड़े रहेंगे, क्योंकि इतनी कम उम्र में वह सफल् राजनेता के साथ पत्नी, पुत्र, यश मान सम्मान सब आपको मिल गया है, यदि आप इन दो चीजों पर नियंत्रण रखेंगे तो आप आने वाले कई सालों तक नेता कहलायेंगें। चालिस साल के उम्र के बाद आप अमृत महोत्सव मनाओगे। श्री सिंह ने आगे कहा कि आपके पार्षद साकेत चंद्राकर सहित सभी स्थानीय रहवासी कोरोना काल से लेकर आज तक सभी स्कूलों में फीस जमा करने को लेकर दबाव बना रहा है, उसपर भी आप अपना ध्यान आकर्षण करेंगे। इस पर श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने फीस नियामक आयोग का गठन कर लिया है, शासन स्तर पर प्रस्ताव भी पारित हो गया है, कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनेगी जो कि निजी स्कूलों पर नकेल कसेगी।
बॉक्स में
विधायक देवेन्द्र गये कोतवाली थाना पुलिस वालों से जाना उनका हालचाल
जवाहर चौहान के पुत्र के मामले में पुलिस अधिकारों को दिये निर्देश कहा करें कार्यवाही, चाहे कोई भी आरोपी
सेक्टर छ: थाना के सीसी रोड एवं अन्य कार्यों के भूमिपूजन के पश्चात देवेन्द्र यादव ने थाना परिसर के अंदर जाकर थाना स्टाफ से उनका हालचाल और कुशलक्षेम पूछे और अपने पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि कभी मैं छात्र राजीनति के दौरान यहां आकर बैठता था और थाने मे बैठकर ठंढ मे आग तापता था। अब ये थाना बेहतर थाना बन गया है, इसके विकास के लिए मेरी ओर से अन्य विकास कार्यों के लिए कोई कमी नही होगी। मांग के अनुरूप थाने और पुलिस कर्मियों और उनके परिवार के लिए जो भी संभव हो सकेगा शासन स्तर पर करूंगा। इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार जवाहर चौहान के पुत्र अंश चौहान के साथ सिविक सेंटर में हुई चाकू बाजी की घटना को श्री यादव ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मामले में ठोस उचित कार्यवाही करें चाहे अपराधी कोई भी हो। पत्रकार जवाहर चौहान के पुत्र को देखने वे खुद निजी अस्पताल जायेंगे। बहरहाल इस घटना के तीन आरोपी है जिनकी गिरफ्तारी अभी नही हो पाई है। विधायक द्वारा इस मामले में पुलिस अधिकारियों को किये गये फोन के बाद पुलिस और अधिक सक्रिय होगी।
000000