खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मंत्री ने कहा खेती के लिए सिंचाई का दायरा बढाना सरकार की पहली प्राथमिकता, Minister said that increasing the scope of irrigation for agriculture is the first priority of the government

दुर्ग। तालाबों की नगरी धमधा में तालाबों की जीवनदायिनी बगीचा एनीकट के जीर्णोद्धार के कार्य का आज जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चैबे ने भूमिपूजन किया। इस एनीकट के जीर्णोद्धार से 25 हेक्टेयर भूमि में खरीफ फसल के लिए सिंचाई का पानी दिया जा सकेगा। इस अवसर पर मंत्री रविन्द्र चैाबे ने कहा कि जीर्ण-शीर्ण हो चुकी जलसंसाधन की परियोजनाओं और नहरों की वजह से काफी मात्रा में पानी का नुकसान होता है। हमने निश्चय किया है कि पानी की एक-एक बूंद की बचत की दिशा में काम करेंगे। हम लोग ऐसे नहरों और नालों का चिन्हांकन कर रहे हैं जिनमें थोड़े से रिनोवेशन के बाद पानी की कमाल की बचत की जा सकती है। नहरों और नालों में निरंतर सुधार कार्य एवं गाद को निकालने का कार्य आवश्यक होता है। जहां थोडी सी टूट-फूट होती है उसे दुरूस्त करना होता है क्योंकि सिंचाई परियोजनाओं में थोडी भी टूट-फूट के कारण काफी नुकसान होता है। सभी जगहों पर इस तरह के कार्य चल रहे हैं। मंत्री ने कहा कि शासन की नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना में नरवा योजना का सिंचाई से संबंध है। नरवा हमारी परंपरागत जल संरचना है। इससे भूमिगत जल का स्तर बढता है। जैसे-जैसे हम नालों का ट्रीटमेंट करेंगे, पानी को परंपरागत तरीके से सहेज पाएंगे और एक-एक बूंद जल का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका परिणाम हमें सिंचाई के रूप में मिलेगा। किसानों को बोर में सहज रूप से पानी उपलब्ध होगा। मंत्री ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए हमने नये धान खरीदी केंद्र खोले हैं। इससे किसानों में काफी हर्ष है। उन्हें दूर की समितियों तक अपना धान लेकर जाना नहीं होता। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की नीतियों की वजह से खेती किसानी से जु?ी अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आया है। अपने खेतों को बेहतर करने किसानों के पास पैसे गए हैं। किसान कर्ज के भार से मुक्त हुए हैं। उन्हें अपनी फसल का उचित दाम मिला है।

Related Articles

Back to top button