Kondagaon_ ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाया गया
कोण्डागांव। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 दिसंबर को कोण्डागांव जिले के समस्त विकासखंडों में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया। राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कोविड-19 के दिशा निर्देशों एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आॅनलाइन दिव्यांग दिवस मनाये जाने की सूचना प्रसारित की गयी थी। जिसके तहत जिले के समस्त विकासखंडों में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक तथा बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें गृह आधारित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों के पालकों से संपर्क कर वर्चुअल रंगोली, पेंटिंग (चित्रकला) कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण के कारण शालाएं बंद होने पर मोहल्ला क्लास में दिव्यांग बच्चों को सम्मिलित कर विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की प्रतिभा को निखारने हेतु स्पोर्ट एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए पेंटिंग, रंगोली, निबंध, स्लोगन, भाषण आदि प्रतियोगिता का आॅनलाईन आयोजन। गृह आधारित शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के लिए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं वर्तमान परिस्थिति में बच्चों के जीवन कौशल के सुचारू संचालन संबंध में उनके पालकों के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित किया गया।