सांई खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम जारी
सांई खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम जारी
अजय शर्मा सबका संदेश
बिलासपुर 01 दिसम्बर 2020। राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार श्री सांई खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित अरविंद नगर वार्ड 66 बंधवापारा सरकण्डा विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर के निर्वाचन कार्यक्रम 01 दिसम्बर 2020 को जारी किया गया है।
नामांकन पत्र 08 दिसम्बर 2020 को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। नामांकन पत्रों की जांच 09 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से की जायेगी। नामांकन पत्रों की वापसी 10 दिसम्बर को 11 से दोपहर 12.30 बजे तक एवं चुनाव लड़ने वाले अंतिम उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन एवं चिन्हों का आबंटन उसी दिन किया जायेगा। विशेष साधारण सम्मिलन का आयोजन 17 दिसम्बर 2020 को 11 से 04 बजे तक किया जायेगा। 19 दिसम्बर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाइटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन की सूचना जारी की जायेगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य सोसाइटियों के प्रतिनिधियों तथा अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन 23 दिसम्बर 2020 को 11 बजे से 04 बजे तक किया जायेगा।