14 सूत्रीय मांगो को लेकर विशाल रैली

14 सूत्रीय मांगो को लेकर विशाल रैली
अजय शर्मा सब का संदेश व बिलासपुर संभाग प्रमुख ब्यूरो
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ जिसमें कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर आज 1 दिसंबर को कलम रख मसाल उठा रैली प्रथम hiचरण में आयोजित किया गया एवं *मुख्यमंत्री* के नाम कलेक्टर कार्यालय मे डिप्टी कलेक्टर श्री पैकरा जी को ज्ञापन दिया गया। द्वितीय चरण में दिनांक *11 दिसंबर* 2020 को 28 जिलों में वादा निभाओ रैली एवं धरना प्रदर्शन *जिला मुख्यालय* में एवं तृतीय चरण में *राजधानी रायपुर* में वादा निभाओ महारैली बुढ़ापारा रायपुर में *19 दिसंबर* को होगी। उपरोक्त आंदोलन को सफल बनाने के लिए जिले में प्रथम चरण दिनांक 1 दिसंबर को कर्मचारी भवन केरा रोड जांजगीर से निकल कर कलेक्टर कार्यालय तक प्रदर्शन की गई।प्रमुख मांगों में- लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही शिक्षक एवं स्वास्थ्य संवर्ग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति निराकरण किया जावे। प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई का 5% एवं जनवरी 20 का 4% कुल 9% महंगाई भत्ता की स्वीकृति आदेश जारी किया जावे ।सभी विभागों में लंबित संवर्गीय पदोन्नति क्रमोन्नति एवं तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ समय सीमा में प्रदान किया जावे। सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त शिक्षकों को तृतीय समय मान वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाए। शासकीय सेवा के दौरान कोरोना संक्रमण से मृत कर्मचारी एवं अधिकारियों के परिवार को राजस्थान सरकार की तर्ज पर 50 लाख अनुग्रह राशि स्वीकृत किया जाए। करोना ड्यूटी में लगाए शासकीय कर्मचारियों को कोरोना भत्ता दिया जावे। अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जावे एवं सेवा से पृथक अनियमित कर्मचारियों को बहाल किया जाए। जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाए।जन घोषणापत्र के अन्य मांगों को पूरा किया जावे। छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के मूल वेतन के आधार पर 10% गृह भाड़ा भत्ता सहित अन्य समस्त भत्ता स्वीकृत किया जावे। राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू किया जावे। तृतीय श्रेणी के पदों पर 10%के बंधन को मुक्त करते हुए समय सीमा के भीतर अनुकंपा नियुक्ति के समस्त लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जावे। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित पदों पर पदस्थापना कर समायोजित करते हुए नियमित कर्मचारियों के समान वेतन भत्ते एवं पेंशन का लाभ दिया जावे। प्रदेश के पटवारियों को पदोन्नति एवं लैपटॉप के साथ उनके कार्यालयों में कंप्यूटर की समस्त सुविधा दी जावे। पेंशनरों को त्वरित पेंशन भुगतान हेतु 20 वर्षों से लंबित राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित कर पेंशनरी दायित्वों का मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बीच बंटवारा तत्काल किया जाए साथ ही सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल भारतीय स्टेट बैंक गोविंदपुरा भोपाल से रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थापित कर छत्तीसगढ़ के प्रकरणों का निपटारा किया जाए आज की बैठक में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक *विश्वनाथ परिहार*, *व्ही के पैगवार* जिला अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ, *अहीर* जी स्वास्थ्य संयोजक संघ, *राम किशोर शुक्ला* जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ , *अर्जुन सिंह* क्षत्री जिलाध्यक्ष छ ग तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, *रमाकांत पांडे* जिलाध्यक्ष व्याख्याता संघ, *शरद कुमार राठौर* जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन , *रोशन नेमी* छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस, *एच सी राठौर* वरिष्ठ उप प्रांताध्यक्ष डिप्लोमा अभियंता एसोसिएशन *भुनेश्वर देवांगन* जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ, *संजय सिंह* छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी जिला सचिव , *बी व्ही निर्मलकर* जिलाध्यक्ष डिप्लोमा अभियंता एसोसिएशन , *टीकम थवाईत* अध्यक्ष ट्रेड यूनियन *अम्बिकेश दत्त पांडे* कोषाध्यक्ष, *अशोक राठौर* कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ *आर जे वर्मा* अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ *मनहरण थवाईत* सचिव प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे ।