खास खबरछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने दी सभी प्रदेशवासियों को गुरू नानक जयंती की शुभकामनाएं, Chief Minister and Governor wishes Guru Nanak Jayanti to all the people of the state

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को विशेषकर सिख समुदाय के लोगों को गुरू नानक जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । श्री बघेल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि सिख धर्म के पहले गुरू नानक देव जी की जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में उल्लास के साथ मनाया जाता है। गुरू नानक देव के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं । गुरू नानक जी को विश्व भर में सांप्रदायिक एकता, सच्चाई, शांति, सदभाव के ज्ञान को बांटने के लिए याद किया जाता है । उन्होंने मनुष्यों को प्रेम, एकता, समानता और भाई-चारा का संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से अपील की है कि प्रकाश पर्व मनाते समय कोविड-19 से बचाव के लिए शासन दिशा-निर्देशों और सामाजिक व शारीरिक दूरी के सिद्धांतों का पालन करें । राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गुरू नानक जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की है । राज्यपाल ने शुभकामना संदेश में कहा है कि गुरू नानक देव जी ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के आसान रास्ते दिखायें थे। उन्होंने समाज को आपसी प्रेम और भाई-चारे बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल ने कहा कि गुरूनानक देव जी के विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे । आज उनके बताएं रास्ते पर चलने और उनके संदेशों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है ।

 

 

Related Articles

Back to top button