दुर्घटनाग्रस्त मानव जीवन बचाने कोंडागांव पुलिस ने कराया फर्स्ट एड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

यातायात पुलिस कोंडागांव और हाईवे पेट्रोलिंग के स्टाफ ने सीखे प्राथमिक चिकित्सा के गुर
कोंडागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 का लगभग 110 कि. मी. का पैच जिला कोंडागांव के मध्य से होकर गुजरता है जिस पर दुर्घटनाओं और अपराध पर नियंत्रण पाने कोंडागांव पुलिस को विगत कुछ माह पूर्व पुलिस मुख्यालय के माध्यम से शासन द्वारा हाइवे पेट्रोलिंग वाहन मिले हैं। तब से अब तक हाईवे पेट्रोलिंग टीम पूरी ततपरता से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और दुर्घटना में घायल लोगों को बचाने के काम मे लगी है ।कोंडागांव हाइवे पेट्रोलिंग का कार्यक्षेत्र घोड़ागांव से नारंगी नदी पूल तक का है।किसी भी दुर्घटना में सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंचकर मदद देने वालों में पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण होती है । इसे मद्देनजर रखते हुए आज दिनांक 28 नवम्बर को कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर और एडिशनल एसपी अंनत कुमार साहू और डीएसपी निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन कोंडागांव में प्राथमिक उपचार एवम सीपीआर के संबंध में यातायात पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग कर्मियों को प्रशिक्षण देने हेतु विशेष शिविर व कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यशाला में जिले के डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा फ्रैक्चर होने पर किस प्रकार तात्कालिक उपलब्ध साधनों से स्ट्रेचर बनाकर घायल व्यक्ति को सही तरीके से अस्पताल पहुंचाया जाए, जलने,चोंट लगने,धारदार वस्तु से चोट आने पर किस प्रकार से त्वरित सहायता पहुंचाई जा सकती है एवम इसी प्रकार की अन्य दुर्घटनाओं के दौरान दिए जाने वाले तात्कालिक प्राथमिक उपचार के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को किस प्रकार से सीपीआर दिया जाता है इसके संबंध में भी डेमो और ट्रेनिंग दिया गया ।
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशाला का विभिन्न थाना क्षेत्रों में आयोजन किया जाएगा ताकि सभी पुलिस कर्मियों को जागरूक किया जा सके और दुर्घटना के पीड़ित को समय पर मदद पहुंचाकर मानवजीवन की रक्षा की जा सके।
http://sabkasandesh.com/archives/86959
http://sabkasandesh.com/archives/86916
http://sabkasandesh.com/archives/86629
http://sabkasandesh.com/archives/86071