राहुल की सभा की तैयारियां पूरी, कांग्रेसियों ने सभास्थल में दी कार्यक्रम की जानकारी

भिलाई नगर। शनिवार को कैम्प -2 बैकुण्ठधाम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की होने वाली सभा के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वे शनिवार को तीन बजे बैकुण्ठधाम में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। राहुल के आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के द्वारा सभा स्थल पर बैठक ली गई। जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने वरिष्ठ नेताओं का स्वागत करते हुए के आगमन की रूपरेखा के जानकारी दी। आमसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के सदस्य उपस्थिति रहेंगेद्य वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे ने कहा कि राहुल सभा को सफल बनाने के लिए मिलजुलकर तैयारी करे। वैशालीनगर के क्षेत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष आ रहे है इसलिये यहां के लोगो की जि़म्मेदारी ज्यादा है कि हर वार्ड से ज्यादा से ज्यादा लोगो की सहभागिता होनी चाहिए। पूर्व विधायक बी डी कुरैशी व भजन सिंह निरंकारी ने उपस्थित कार्यकताओ से अपील किया कि हम सब को मेहनत कर क्षेत्र की जनता को सभा स्थल पर लाये। प्रदेश, जिला, ब्लाक पदाधिकारियों, पार्षद, पूर्व पार्षदों को सभा स्थल पर जनता को लाने के लिये जि़म्मेदारी दी गई है।