छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शैलेन्द्र सोनी को शिवसेना में मिली बड़ी जिम्मेदारी

भिलाई। शिवसेना के छत्तीसगढ प्रमुख धनंजय सिंह परिहार द्वारा दुर्ग जिले में नये ढंग से नियुक्ति व नये पदाधिकारियों के चयन के लिए शैलेन्द्र सोनी दुर्ग जिलाध्यक्ष की कमान सौपां गया है। शैलेन्द्र की नियुक्ति पर विक्की शर्मा, राजेश ठावरे,आंनद मल्होत्रा,शिवा केसरवानी, चिन्ना राव, खोमन साहू, कमलेश साहू,खिलेश निर्मलकर,पप्पू मानिकपुरी, उमेश रजक, अंकित यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी।