खास खबरछत्तीसगढ़

संत शिरोमणी नामदेव की 750 वी जयंती के अवसर पर नामदेव समाज बिलासपुर द्वारा गायत्री यज्ञ तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 

संत नामदेव जी की जयंती बड़ी धूम-धाम से मनाई गई
बिलासपुर। संत शिरोमणी नामदेव की 750 वी जयंती के अवसर पर नामदेव समाज बिलासपुर द्वारा गायत्री यज्ञ तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

नामदेव जयंती के अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने संत नामदेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की तथा हवन भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने समाज के जरूरतमंद लोगों को कोरोनाकाल में सेवा करने वाले समाज के प्रमुख पदाधिकारियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नगर पालिक निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव ने कहा कि नामदेव समाज संगठित एवं शिक्षित समाज है निश्चित ही समाज की एकता से समाज को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। संत शिरोमणी नामदेव जी महाराज जी ने समाज एवं राष्ट्र को भक्ति मार्ग के माध्यम से समाज को एक सूत्र में बांधने का जो महान कार्य किया एवं समाज में फैली कूरूतियों को समाप्त करने के लिए जो संदेश राष्ट्र को दिया है, निश्चित ही उनके बताये मार्गो एवं आदर्शो पर चलते हुए समाज एवं राष्ट्र को एक नई दिशा की ओर अग्रसर है।
नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन ने भी संत नामदेव जी की 750वीं जयंती के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि नामदेव समाज एक संगठित समाज है ऐसे समाज को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। श्री नजरूद्दीन ने संत नामदेव जी के बताये मार्गो एवं आदर्शो पर चलने का संकल्प लेने का आव्हान किया।
समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुए संत नामदेव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जिस प्रकार अन्य समाज राजनीति एवं समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रहे है उसी श्रेणी में नामदेव समाज भी अग्रसर है। समाज के फैली कुरीतियों को समाप्त करने के दिशा में लगातार कार्य करते हुए समाज के विकास के साथ साथ समाज को एक झंडे एवं एक बेनर के नीचे कार्य करने का संकल्प लेते हुए कार्य कर रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ के सहप्रांत प्रचारक नारायण नामदेव, परिषद के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, शिवशंकरलाल वर्मा ने भी संत नामदेव जी के बताये मार्गो एवं आदर्शो पर चलने का संकल्प लेने का आव्हान किया।
इस शुभ अवसर पर संत नामदेव भवन नूतन कॉलोनी चौक सरकंडा एवं श्रीराम सहाय दर्जी मंदिर गोड़पारा में स्थापित संत नामदेव जी की प्रतिमा पर पूजा अर्चना महाआरती के साथ-साथ गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाज के स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित होकर नामदेव समाज को विकास की दिशा में नये आयाम स्थापित करने का संकल्प लिया। संत नामदेव भवन नूतन कॉलोनी चौक सरकंडा के नव निर्मित प्रथम तल के सात कमरों का निरीक्षण करते हुए अतिथिगण महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला एवं वार्ड क्र.65 के भाजपा पार्षद श्याम साहू ने निरीक्षण करते हुए करने का पूजन किया तथा भवन विस्तार के लिए समाज के सभी समाजिक बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव, वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी शिवशंकरलाल वर्मा, शंकर प्रसाद नामदेव, नारायण नामदेव, कमलकिशोर वर्मा, कौशल नामदेव, रामचरित श्रीवास्तव, आरपी वर्मा, नरेश श्रीवास्तव, गिरीश नामदेव, संतोष नामदेव, शिवराम चौधरी, राजकुमार चौधरी, बृजकिशोर चौधरी, गणेश नामदेव, महेश श्रीवास्तव, राजेश्वर नामदेव, अनिल वर्मा, शंकर श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, रितेश चौधरी, संजू वर्मा, शत्रुहन चौधरी, श्रीमती सुषमा नामदेव, राजश्री नामदेव, पूनम वर्मा, श्रीमती शिवराम चौधरी, आलेख वर्मा, संतोष नामदेव, माधुरी नामदेव, सुंदर श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, कैलाशचंद्र वर्मा, मुकेश नामदेव वैभव, अवधेश चौधरी, राजकुमार श्रीवास्तव, शासवत श्रीवास्त सहित बड़ी संख्या में नामदेव समाज के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परिषद के जिलाध्यक्ष आलेख वर्मा ने किया एवं आभार व्यक्त शिवशंकरलाल वर्मा ने किया।

आलेख वर्मा
मो.9826483046 ने यह जानकारी दी

Related Articles

Back to top button