अमोरा नवापारा में एनीकेट निर्माण के लिए स्वीकृति

अमोरा नवापारा में एनीकेट निर्माण के लिए स्वीकृति
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रमुख ब्यूरो चीफ
अकलतरा विकासखंड के आने वाले ग्राम पंचायत अमोरा नवापारा में अनिकेत निर्माण के लिए एक करोड़ 5 लाख रुपए का शासन से मंजूरी मिली है जल्द ही काम चालू हो जाएगा। नवापारा में भारी जल संकट से जूझ रहे ग्रामवासी को अब पानी की कोई किल्लत नहीं होगी। नवापारा नाले में एनीकेट निर्माण किया जाएगा। गांव वालों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। जो जल समस्या के लिए जूझ रहे थे। जिस कार्य की रूपरेखा गांव के पंच सरपंच तैयार किए हैं उस पर तत्काल क्रियान्वयन हो गई यही तो सच्ची खुशी की बात है। गांव वालों को गर्व है ऐसी पढ़ी लिखी सरपंच उपसरपंच मिले हैं जो ग्राम के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। जो हर कार्य में गुणवत्ता है। सरपंच अंजलि भानु व उपसरपंच सुधा नवल सिंह ने बोला कि हम ग्राम पंचायत के विकास के लिए हम तत्पर रहेंगे। और अंत में यह भी कहा हम सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने वार्ड और गांव की समस्याओं को समझें और उन समस्याओं को समाप्त करते चले सभी से ऐसी आशा करती हूं।
सरपंच अंजलि भानु व उपसरपंच सुधा नवल सिंह एवं समस्त पंच गण जय छत्तीसगढ़