गुड फ्राइडे के विषय मे जानिए
सबका संदेश समाचार कबीरधाम से
कल शुभ शुक्रवार है जिसे मसीह समाज गुड फ्राइडे के रूप में मनाती है गुड फ्राइडे इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन प्रभु यीशु मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था जबकि वह निर्दोष है यह सारी योजना पूर्व से निर्धारित थी क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना एकलौता पुत्र जगत को दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश ना हो परंतु अनंत जीवन पाए और पापियों का उद्धार हो सके इसलिए उन्होंने क्रूस की मृत्यु सही क्योंकि वह निष्पाप थे और निष्कलंक थे फिर भी जगत के पाप को उन्होंने अपने ऊपर ले लिया और अपने आप को क्रूस पर चढ़ा दिया और इसका किसी भी प्रकार से विरोध भी नहीं किया इससे हमें यह शिक्षा मिलती है गुड फ्राइडे हमें यह बताती है कि यह दिन शुभ शुक्रवार अमन एवं शांति का पैगाम देती है और यह संदेश देती है कि हम अपने अपने पड़ोसी से भी अपने दुश्मनों से भी प्रेम करें और दूसरों के पाप क्षमा करें