मितानिनों ने कोरोना काल में भी सेवा कर अच्छा

मितानिनों ने कोरोना काल में भी सेवा कर अच्छा संदेश दीया
अजय शर्मा संभाग प्रमुख व जिला ब्यूरो
जांजगीर ग्राम पंचायत जरवे में मितानिनों का सम्मान किया गया ।मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। वर्तमान में कोरोना के समय मैं भी अपने कर्तव्यों के निभाते हुए कोरोना वारियर्स बनकर जनता को जागरूक किया।उनके द्वारा बच्चों को टीका लगाने से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना अस्पताल ले जाना जच्चा बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। कोरोना काल में भी खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही दूसरों की सेवा समर्पण के साथ की है। संदेश दिया है समाज में अच्छा संदेश दिया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में 24 घंटे निस्वार्थ भाव से सेवा करती है। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2011 से 23 नवंबर को मितानिन दिवस हर वर्ष सभी ग्राम पंचायत में मितानी न सम्मान दिवस मनाया जाता है। मितानिनों के निस्वार्थ कार्य से स्वास्थ्य विभाग को काफी सहयोग मिलता है। जहां विभाग के कार्यकर्ता नहीं पहुंच सकते वहां मितानिनों पारा मोहल्ले में चाहे बारिश हो धूप हो पहुंचकर प्राथमिक उपचार देती है और गंभीर स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में मदद करने में तत्पर रहते हैं। सरकार द्वारा मितानिन को टीकाकरण संस्थागत प्रसव प्रसव पूर्व चार जांच नवजात के बच्चे का घर भ्रमण सहित को सेवाएं पर शासन द्वारा प्रोत्साहित राशि दी जाती है। आइए जानते हैं क्या है मितानिनों का काम ग्रामीण क्षेत्र मैं यह गांव गांव के पारा टोला में रहकर लोगों को मलेरिया 10th निमोनिया बीमार नवजात टीवी पुस्तक पीलिया कुपोषण 3जी गर्भवती शिशु अति ऊपरी आहार के घर परिवार प्रमाण गर्भवती पंजीयन प्रसव पूर्व 45 संस्थागत प्रसव महिलाओं की खास समस्याएं गर्भावस्था में देखभाल प्रसव के बाद माता के देखभाल करती है साथ ही सुरक्षित गर्भपात महिला हिंसा रोकने पोषण व खाद्य सुरक्षा बच्चों का विकास महिलाओं के अधिकार स्तन कैंसर के लक्षण की जानकारी पारा बैठक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना सहित अन्य कार्यो को भी निस्वार्थ भाव से करती है लॉकडाउन के बाद सभी घरों में लोगों को हाथ धोने सामाजिक दूरी बनाए रखने मास्क लगाने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रही हैं आज कई मितानिन कोवीड 19 पाजेटिव होने के बावजूद अपनी हिम्मत और हौसला के लिए हुए अपने कार्य को कर रही है।
इसमें मुख्य रूप से उपसरपंच श्री घनश्याम प्रसाद कश्यप पंच दिलीप सिंह कश्यप रामकुमार कश्यप चेतन प्रसाद तिवारी ट्रेनर मितानिन कार्यक्रम श्रीमती प्रभा तिवारी जी उपस्थित मितानिन ओं का नाम श्रीमती द्रोपति साहू उषा साहू अनीता साहू मालती यादव श्याम भाई साहू कस्तूरी तिवारी सुशीला कश्यप अन्य ग्रामीण जनता उपस्थित थे।