अचानक रेगुलेटर खुला…ऐसे सिलिंडर ने भी धोखा दिया, पांच की जान पर बनी,
चंडीगढ़ के गोविंदपुरा में गैस सिलिंडर में आग लग जाने से एक साल की बच्ची समेत पांच लोग झुलस गए। सभी को मनीमाजरा स्थित अस्पताल ले जाया गया। बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे सेक्टर- 16 अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना सुबह 9:30
इसी मकान के एक कमरे में अनीश रहते हैं। उनके कमरे में सिलिंडर का रेगुलेटर अपने आप खुलकर बाहर आ गया। इस दौरान उसने घर के बरामदे में सिलिंडर को रखकर रेगुलेटर लगाने की कोशिश की। इसी कोशिश के दौरान सिलिंडर के अंदर लगी पिन भी निकल कर बाहर आ गई। जिससे सिलिंडर के अंदर की गैस एकदम से बाहर आने लगी। निकल रही गैस ने पास वाले कमरे से आग पकड़ ली और सिलिंडर में आग लगने से एक धमाका हो गया।
हादसे में अनीश के हाथ-पांव और मुंह झुलस गया। अनीश की मदद करने आए पड़ोसी सलमान ने जब सिलिंडर में बोरी डालकर आग पर काबू पाना चाहा तो वह भी झुलस गया। इसी दौरान बरामदे में चारपाई पर पड़ी एक साल की पड़ोसी की लड़की अलीशा तक भी आग पहुंच गई। अलीशा के माथे और मुंह पर आग लगने से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस दौरान अन्य पड़ोसी हारून और बिलाल ने जब सिलिंडर की आग पर काबू पाने की कोशिश की तो वह भी झुल गए। हालांकि बच्ची के अलावा सभी लोगों को उपचार के बाद मनीमाजरा अस्पताल के डॉक्टरों ने घर भेज दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर कर्मचारी ने आग पर काबू पाने में पूरी मदद की है।
आग में अनीश के घर का काफी सामान भी जलकर नष्ट हो गया है। अगर फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचकर सिलिंडर को बाहर न करते तो आसपास के घरों को बड़ा नुकसान हो सकता था। फायर कर्मियों ने सिलिंडर के मुहाने को बंद कर आग पर काबू पाया। वहीं मनीमाजरा पुलिस इस लापरवाही की भी जांच कर रही है।