छत्तीसगढ़

लुढ़का पारा ठंड ने दी दस्तक पूछ परख गर्म कपड़ों की बढ़ी

लुढ़का पारा ठंड ने दी दस्तक पूछ परख गर्म कपड़ों की बढ़ी
अजय शर्मा सब का संदेश बिलासपुर संभाग प्रमुख व ब्यूरो चीफ
जांजगीर जिले में अब ठंड ने दस्तक दे दी है। ठंड से बचने लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में ठंड की दस्तक के साथ रजाई कंबल सहित गर्म कपड़े का बाजार सजने लगा है शाम ढलने तथा अलसुबह गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है इसके चलते जैकेट स्वेटर कंबल रजाई टोपी दस्ताना सहित अन्य कपड़े की पूछ परख शुरू हो गई है दीपावली के सप्ताह भर बाद ठंड ने दस्तक दे दी है सूर्यास्त के बाद तथा अलसुबह ठंडी हवाओं का एहसास होने लगा है सुबह सूर्योदय के बाद से लोग दैनिक कामकाज शुरू कर रहे हैं दिन व रात में हल्की ठंडी हवाएं चल रही है इन दिनों धूप सुहाने लगी है नवंबर माह के प्रारंभ होते ही लोगों को ठंड बढ़ने की उम्मीद थी मगर क्षेत्र में बदली छाए रहने से ठंडक में कमी आई थी जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी भी हुई वही मौसम साफ होने के बाद अचानक पारा बढ़ने लगा है यहां शनिवार से लगातार पारा चढ़ने लगा है शाम होते ही ठंड से बचने लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आते हैं रात 10:00 बजे के बाद नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा है लोग ठंड से बचने का लिए उन्हीं कपड़ों के साथ ही अलाव का भी सहारा लिया जा रहा है कई स्थानों पर अलाव का नजारा इन दिनों आम हो गया है ठंड के कारण सड़कों पर मॉर्निंग वॉक करने वालों की भी संख्या घटी है खासकर वृद्धजनों के लिए यह ठंड ज्यादा ही मुसीबत बनी है उन्हें ठंड से बचने के लिए खास निगरानी करनी पड़ रही है यही नगर पालिका द्वारा अलावा की व्यवस्था नहीं किए जाने से रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के आसपास रात गुजारने वाले राहगीर व खानाबदोश लोगों को ठंड से ज्यादा परेशानी हो रही है।

Related Articles

Back to top button