छ.ह.वि. बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने ली बैठक
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र व कोंडागांव जिले के अंतर्गत आने वाले 54 ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच का विषय बैठक लेकर सभी ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना की जानकारी ली और अपने क्षेत्र का विकास के लिए सभी सरपंच और सचिव को अपने ग्राम पंचायत में जल्द से जल्द कामों को पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में कोंडागांव जनपद सीईओ अमित भाटीया, क्षेत्र के इंजीनियर, विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम, मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर, महामंत्री सुखराम पोयाम, रामपत कोर्राम, अनुप मंडावी, आंनद यादव, रमेश यादव, असिद कोर्राम, उमा सेठिया, अनिल बघेल, नोहर भंडारी, सोशल मीडिया व विधायक प्रतिनिधि धर्मा पाढ़ी और समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता सरपंच सचिव उपस्थित थे।
http://sabkasandesh.com/archives/85330
http://sabkasandesh.com/archives/85346